डबल इंजन की सरकार करोना से निपटने में निकम्मी साबित (सदीक भारती)
1 min read*डबल इंजन की सरकार करोना से निपटने में निकम्मी साबित (सदीक भारती)*
*(गुड्डू राज)*
दरभंगा भाकपा माले नगर कमेटी मिथिलांचल में बिगड़ते स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ एक-दिवसीय प्रतिवाद किया। धरना पर बैठे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माक्स लगाकर दो गज की दूरी बनाते हुए नारे लगा रहे थे। मिथिलांचल में सभी उपस्वास्थ्य केंद्र चालू करो! कोरोना बचाव के टीके की गारंटी करो! डॉक्टर- नर्सेज अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली करो! कोरोना में हुई मृत्यु के परिजनों को ₹10 लाख मुआवजा दो!डीएमसीएच का सुपर स्पेशलिटी वार्ड चालू करो! वही धरना में उपस्थित नगर सचिव- सदीक भारती ने कहा बिहार में डबल इंजन की सरकार करोना से निपटने में पूरी तरह निकम्मी साबित हुई है। मिथिलांचल में अधिकांश उपस्वास्थ्य केंद्र खंडर हो चुका है। उपस्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र अनुमंडलीय व सदर अस्पतालों की हालत काफी खस्ता है। डॉक्टर,नर्सेज,दवा,वैक्सीन,सब कुछ की भारी कमी है। हजारों पद रिक्त है। महामारी में सरकार की स्वास्थ्य सेवा की असलियत खुलकर सामने आ गई है। इसके लिए धारावाहिक संघर्ष की जरूरत है। सदीक भारती ने बिहार सरकार से मांग किया कि यह कुव्यवस्था को बेहतर व्यवस्थित नहीं किया गया तो आगे भी संघर्ष जारी रहेगी।
धरना में उपस्थित कामेश्वर पासवान,साधना शर्मा,विजय महासेठ,मोहम्मद मोजिम,सौरूपी राम,मोहम्मद नाजिर हुसैन,श्याम रजक,मोहम्मद सिकंदर आदि मौजूद थे।