September 18, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

शक्तिपीठ गोविंदपुर वाली मईया के मूर्ति निर्माण कार्य शुभारंभ।

1 min read

शक्तिपीठ गोविंदपुर वाली मईया के मूर्ति निर्माण कार्य शुभारंभ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

वैशाली! महुआ, उत्तर बिहार के प्रसिद्ध शक्तिपीठ गोविंदपुर सिंघाड़ा वाली मइया का मूर्ति निर्माण कार्य शुरू हो गई है। कारीगर विजयपथ निर्माण कार्य में लगे हैं। मालूम हो कि हर वर्ष चौंक चंदा पर्व के दिन से ही विधिवत मूर्ति निर्माण कार्य शुरू हो जाता है। सोमवार को माता का मंडप में आकृति बनने का कार्य शुरू हो गई है। विदित हो कि हर साल गोविंदपुर वाली मैया के प्रतिमा निर्माण कार्य चौक चंद्रा पर्व के दिन से शुरू होता है ।इस संबंध में मोहन सिंह, श्यामनंदन सिंह, अमरेश सिंह, सोहन सिंह, संजय सिंह, टन्टू सिंह, वीरेंद्र सिंह, महिंद्र सिंह, नरेश राम, बब्लू सिंह, अरविंद सिंह, कामेश्वर प्रसाद गुप्ता उर्फ वैद जी, सुरेंद्र साह, दीपू गुप्ता, चंदर साह, आदि बताते हैं कि यहां पूजा के लिए बनाई जाने वाली मूर्ति की कार्य शुरू हो गई है। यहां की विशेषता है कि सैकड़ो वर्षों से एक ही आकृति की जीवित मूर्ति बनाई जाती है। मूर्ति बनाने वाले कारीगर स्थानीय ग्रामीण बैजू पंडित एवं उनके खानदान के लोग चरचंदा पर्व के दिन से ही माता का मंडप बनाना शुरू हो जाता है।बताते चले कि सालों भर माता के पूजन विधिवत चलता रहता है। सभी कार्य विधिवत आचार्य की मंडली द्वारा तय किए जाते हैं। माता अपने भक्तों की मुराद पूरी करती है ।यही कारण है कि बिहार के कोने-कोने से दुर्गा पूजा के समय श्रद्धालु यहां मां के दरबार में पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.