केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा मन की बात में मुजफ्फरपुर की शाही लीची की चर्चा कर प्रधानमंत्री मोदी ने दर्शाया कि उनके मन में बिहार है
1 min readकेंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा
मन की बात में मुजफ्फरपुर की शाही लीची की चर्चा कर प्रधानमंत्री मोदी ने दर्शाया कि उनके मन में बिहार है रिपोर्ट सनोवर खान
पटना, 30 मई 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 77 वें मन की बात मे मुजफ्फरपुर की शाही लीची की चर्चा कर दर्शाया कि उनके मन में बिहार के प्रति अत्यधिक मान-सम्मान है। शाही लीची की चर्चा कर उन्होंने बिहार, यहां के किसान, मुजफ्फरपुर और शाही लीची का मान बढ़ाने का काम किया है। उनके द्वारा यह कहा जाना की “किसानों के प्रयास से अब यह शाही लीची हवाई मार्ग से लंदन भेजी जा रही है, ताकि किसानों को ज्यादा मुनाफा हो, यह बिहार के लिए सम्मान की बात है। लीची उत्पादकों की सुविधा के लिए सरकार ने 2018 में जीआई टैग दिया। जिससे लीची की पहचान मजबूत हो. जीआई टैग के बाद मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के किसान लीची को कहीं भी बेच सकते हैं। इसी का परिणाम है कि आज शाही लीची विदेशों में भी बेची जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लीची के बारे में मन की बात में कहा जाना एक तरीके से मुजफ्फरपुर के शाही लीची का ब्रांडिंग करना भी है। प्रधानमंत्री के द्वारा चर्चा होने के कारण पूरे देश विदेश के लोगों की नजर इस पर गई है और इसकी चर्चा हो रही है जिससे निश्चित तौर पर आगे इसके उत्पादन, बिक्री, मार्केटिंग और व्यावसायीकरण में अत्यधिक बढ़ोत्तरी होगी। इसके मैं बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।”