कोरोना से शिक्षक की मौत रिपोर्ट:-आदित्य कुमार सिंह
1 min readकोरोना से शिक्षक की मौत
रिपोर्ट:-आदित्य कुमार सिंह
जीरादेई(सिवान):- कोरोना की दूसरी लहर मे जीरादेई प्रखंड के शिक्षक व उनके परिजन के लिए अफत बन कर आई. वही उ. म. विद्यालय बढेया के सहायक शिक्षक व बलईपुर के संकुल समन्वयक मुस्ताक अंसारी शनिवार की रात जिंदगी से जंग हार गए. वे सिवान सदर अस्पताल मे कई दिनों से वेंटीलेटर पर थे. अचनाक हालत बिगड़ ने पर शुक्रवार को उन्हें पटना येम्स ले जाया गया था. वे दरौली प्रखंड के मूल निवासी थे.
वही दूसरी तरफ एम एस संजलपुर के संकुल समन्वयक प्रेम किशोर पाण्डेय के पिता रघु राज पाण्डेय का निधन हृदय गति रुकने से हो गया. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे रहे थे.