शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि
1 min readशिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि
महुआ। रेणु सिंह
सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मंगलवार को शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर उनके तैल चित्र पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वहीं विभिन्न जगहों पर केक काटकर शिक्षक दिवस को के यादगार बनाया गया।
आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जानगर में शिक्षाविद सह पूर्व उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन की तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पितकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस बीच उन्होंने आज की शिक्षा नीति पर भी सवाल खड़ा करते हुए चुटकी ली। उधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंहराय पूर्वी में सुजाता कुमारी, विजय कुमार के नेतृत्व में शिक्षक दिवस मनाया गया। यहां एक दिन के लिए बच्चों को स्कूल की कमान सौंपी गई। यूएमएस मकसूदपुर ताज में अशर्फी दास के नेतृत्व में शिक्षक दिवस मनाया गया। भाभा आवासीय विद्यालय में सुधीर कुमार चौहान के नेतृत्व में सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। संत जोसेफ में सीमा सिंह और सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में शिक्षक दिवस मनाया गया इस दौरान दोनों जगह पर बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ। जेआरए ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। विभिन्न कोचिंग संस्थानों पर केक काटकर शिक्षक दिवस को यादगार बनाया गया। यूएचएम ताजपुर बुजुर्ग कड़ियों में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस मनाया।