शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से आयोजित की गई शिक्षक दिवस समारोह ।
1 min readशिक्षण संस्थानों में धूमधाम से आयोजित की गई शिक्षक दिवस समारोह ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
वैशाली !हाजीपुर ,जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में आयोजित की गई ।सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में बड़े धूमधाम से समारोह का आयोजन किया गया ।जगह-जगह शिक्षक की महत्ता पर व्याख्यान माला तो कई जगह संस्कृति कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन किया गया। जहां पर विद्यालय, महाविद्यालय के छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। जगह-जगह शिक्षण संस्थानों में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जहां पर शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया । जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड अंतर्गत पहाड़पुर तोई अंधराबर चौक के नितेश कुमार स्मारक महाविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया ।जहां पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो विकेश कुमार ,प्रो अनिल कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। इसी चौक पर बालेश्वर सिंह सुदामा देवी कॉलेज में निदेशक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर समस्तीपुर के कलाकारों एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया ।महुआ प्रखंड के सिंघाड़ा गांव स्थित संत जोसेफ पब्लिक स्कूल में निदेशक सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सिंघाड़ा स्थित निरसु नारायण महाविद्यालय में भी शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्य प्रो नंदकिशोर चौधरी, सचिव श्रीमती सविता कुमारी, प्रो संजय कुमार सिंह प्रो अरविंद कुमार झा,प्रो धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षा विद उपस्थित थे ।पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के लखनीपुर मौदह ग्राम में आस्था कंप्यूटर एजुकेशन मिशन के तत्वाधान में अजीत कुमार सिंह एवं प्रो सुधीर कुमार मालाकार के नेतृत्व में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।इसके अलावा जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा शिक्षक दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित करने के समाचार प्राप्त हुए हैं।