अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दीवसीय धरना प्रदर्शन पंच सरपंच संघ ने किया प्रदर्शन
अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दीवसीय धरना प्रदर्शन पंच सरपंच संघ ने किया प्रदर्शन.
रिपोर्ट मोहम्मद ऐहतेशाम पप्पू
वैशाली :पातेपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को पंच सरपंच संघ के द्वारा अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दीवसीय धरना प्रदर्शन पंच सरपंच संघ की प्रखंड अध्यक्ष रुसी देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। धरना प्रदर्शन के समापन पर पंच सरपंच का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री के नाम का आपने ग्यारह सुत्री मांगो का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा, धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष रुसी देवी, उपाध्यक्ष सतेंद्र चौधरी, सरपंच रामप्रवेश कुशवाहा,सैयद इकबाल, अरविंद कुमार,सैलेंदर सहनी, चुलाही बैठा, समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार यादव,उप सरपंच परमयभुषण झा, टुनटुन पासवान,समभु कुमार, मोहम्मद नबी हसन, परमहंस राय , गणेश बैठा पंच, सुरेंद्र राय,नजमा खातून, उप सरपंच संतोष चौधरी, आदि भारी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के सरपंच उप सरपंच एवं ग्राम कचहरी सदस्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री को नाम बीडीओ को सौंपे गए ज्ञापन में पंच सरपंच की मांगों में मुख्य रूप से सरपंच को मजिस्ट्रेट का पावर निर्गत कर ग्राम कचहरीयों को अविलंब पुलिस, चौकीदार एवं प्रहरी की अस्थाई नियुक्ति एवं विकासात्मक कार्यों की समीक्षा एवं जांच सहित सर्व सुविधा मुहैया कराने, आदि ग्यारह सूत्री मांगों का ज्ञापन सोपा गया एवं पंच सरपंचों ने एक स्वर में कहा कि सरकार हमारी मांगों को अंदेखी कर रही है अगर हमारी मांगों को अब अनदेखी करेगी तो पंच सरपंच संघ सरकार की इंट से इंट बजाकर रख देंगे एवं सड़क से लेकर सांसद तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को मांगों के समर्थन में जारी रखेंगे।