मधुबनी जिला में बिजली व्यवस्था के कारण चारो तरफ त्राहिमाम सुनाई दे रहा हैं।
1 min readमधुबनी जिला में बिजली व्यवस्था के कारण चारो तरफ त्राहिमाम सुनाई दे रहा हैं।
रिपोर्ट नसीम रब्बानी
मधुबनी :भारत-नेपाल के सीमा पर अवस्थित मधुबनी जिला में बिजली व्यवस्था के कारण चारो तरफ त्राहिमाम सुनाई दे रहा हैं। मधुबनी जिला में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए कम कम 200 मेगावाट बिजली चाहिये। लेकिन सूत्रों के अनुसार 50 मेगावाट बिजली कम मिलती है। जिसके कारण आम जनताओं के बीच त्राहिमाम मचा हैं। शहरी क्षेत्रों को फूल लोड बिजली मिलने के बावजूद भी हर दिन लोकल फाल्ट के कारण दो से तीन घंटे अलग-अलग मुहल्लों मे बिजली बाधित होती हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में एक तो डिमाण्ड से कम बिजली आपूर्ति की जाती है। उपर से लोकल फाल्ट के कारण हर दिन चार से पाँच घंटे बिजली बाधित रहती है। सबसे अधिक समस्याऐं ट्रान्फार्मर का फ्यूज उड़ने से होता है। मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल क्षेत्रों में बिजली समस्या बहुत ही गंभीर है। आम उपभोक्ता त्राहिमाम है। यहाँ के लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि उपरोक्त बातों का ध्यान आकृष्ट करते हुए उचित कदम उठाने की कृपा करें। ताकि मधुबनी जिला में बिजली सही ढंग से हो सके।