मृतक के परिजनों से मिले बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, न्याय का दिलाया भरोसा
मृतक के परिजनों से मिले बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, न्याय का दिलाया भरोसा
समय रहते अगर प्रशासन ने उठाए होते उचित कदम तो गणेश रविदास होते हम सबके बीच : अनिल कुमार
चार दिन के अंदर हत्या में शामिल आरोपियों की नही होती गिरफ्तारी तो बसपा करेगी आंदोलन : अनिल कुमार
रिपोर्ट :नसीम रब्बानी
बख्तियारपुर/पटना : बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत सालिमपुर थाना क्षेत्र के विधिपुर गांव के दलित युवक गणेश रविदास की बीते दिनों अपहरण कर निर्मम हत्या कर के शव को गंगा में फेक दिया गया था। इसी हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। अनिल कुमार ने शोकाकुल परिवार से मिलकर हत्याकांड की जानकारी ली एवं परिजनों को ढाढस बढ़ाया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल कुमार ने कहा कि हत्या से कुछ दिन पहले हीं गणेश रविदास के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को लिखित सूचना दिया था कि हमारे पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्यवाही की पहल नहीं की गई। उन्होंने कहा की अगर स्थानीय प्रशासन समय पर उचित कारवाई करती तो आज गणेश रविदास हम सब के बीच होते, उनकी हत्या नही होती। स्थानीय पुलिस की रवैया देखते हुए हमें तो शंका है की इस हत्या में पुलिस की भी मिलीभगत है। हत्या के इतने दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया गया।
अनिल कुमार ने कहा की हत्या करने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहा है और स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार के लोगों को खुलेआम धमकी भी दे रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार दलित वंचित, शोषित, बहुजन समाज के लोगों की हत्या हो रही है और नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव की सरकार मनुवादियों और सामंतवादियो के नतमस्तक है। अब बिहार इनसे संभल नहीं रहा है। चाचा और भतीजा दोनों ने मिलकर बिहार को बर्बाद कर दिया। अनिल कुमार ने कहा कि अगर चार दिन के अंदर हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो बहुजन समाज पार्टी पटना मुख्यालय पर आक्रोश आंदोलन करेंगी।
इस दौरान प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शासन प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला। मौके पर बसपा के महासचिव सह मुख्यसेक्टर इंचार्ज संजय कुमार मंडल, प्रदेश सचिव अमर आजाद पासवान, प्रदेश सचिव प्रमोद निराला, प्रदेश महासचिव राज कुमार, सरपंच प्रतिमा देवी, महेश दास, पप्पू कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजुद थे।