भाई बहन के निश्चल प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व संपन्न ।
1 min readभाई बहन के निश्चल प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व संपन्न ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
वैशाली! हाजीपुर, सनातन वैदिक धर्म में वैसे तो कई पर्वो की महानता बताई गई है ,फिर भी रक्षाबंधन को भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक महान पर्व बताया गया है । जिले के विभिन्न प्रखंडों में रक्षाबंधन पर्व की घूम रही । चारों तरफ बहने अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधने के लिए अपने मायके जाते देखे गए या फिर भाई को अपने बहन के ससुराल जाते देखा गया । भाई बहन के इतनी अटूट निश्छल प्रेम संसार के किसी देश में देखने को नहीं मिलता है ।भारतवर्ष की परंपरा में कई ऐतिहासिक पौराणिक कहानी से यह साबित होता है यह रक्षा सूत्र साधारण सूत्र नहीं है, अपने बहनों को आजीवन रक्षा की वचन देने व निभाने का भी दिन है। कहा जाता है चित्तौड़ की महारानी कर्णावती ने संकट में हिमायू को रक्षा सूत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई थी। श्री कृष्ण ने द्रौपदी की रक्षा की थी ।ऐसे अनेको दृष्टांत इस पर्व के पीछे छुपी है।