विभूतिपुर सीओ लगभग 10 दिनों से लापता,कार्यालय से बैरंग लौट रहे हैं लोग विभूतिपुर/समस्तीपुर
1 min readविभूतिपुर सीओ लगभग 10 दिनों से लापता,कार्यालय से बैरंग लौट रहे हैं लोग
विभूतिपुर/समस्तीपुर
विभूतिपुर अंचलाधिकारी आदित्य विक्रम लगभग 10 दिनों से प्रखंड कार्यालय से गायब हैं। रोजाना दर्जनों की संख्या में लोग फरियाद लेकर पहुंचते हैं और बैरंग लौट जाते हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि बगैर सूचना की अंचलाधिकारी इस तरह से लापता हो गए हैं कि लोग प्रखंड कार्यालय के सीओ साहब के ऑफिस में ना रहने पर दूसरे कार्यालय के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय में भी खोजते नजर आते हैं। वही कार्यालय के सूचना पट्ट पर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। जिसके कारण लोग सीओ साहब के आस में रोजाना चक्कर लगाते हैं। पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता कृष्ण देव प्रसाद सिंह ने बताया कि मैं रोजाना किसी न किसी कार्य से प्रखंड कार्यालय आता हूं। लगभग 10 दिनों से सीओ साहब लापता है। लोग बराबर पूछते हैं की सीओ साहब कहां गए। पता नहीं सी ओ साहब को कहां से संरक्षण मिल रहा है की इस तरह बगैर सूचना पट्टी पर सूचना दर्शाए अपने कार्य प्रति जिम्मेवारी न निभाते हुए गायब हैं। वहीं पूर्व मुखिया अरुण कुमार राय ने बताया कि अंचलाधिकारी लगभग 10 दिन से पहले से ही अपने कार्यालय से अनुपस्थित हैं। लोग आते हैं और चले जाते हैं। मुखिया गीता देवी बताती है कि कापन में 3 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई थी। लेकिन अंचलाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण पीड़ित परिवार को कोई लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है। वहीं जदयू जिला महासचिव राम बहादुर सिंह व समाजसेवी मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक विभूतिपुर में जितने भी अंचलाधिकारी आए लेकिन इस तरह से कार्यालय छोड़कर लापता हो जाना यह पहली बार है। पता नहीं एक और जहां वैश्विक महामारी करोना को लेकर लॉकडाउन जारी है। जिसमें लॉकडाउन के पालन कराने के लिए सी ओ साहब को भी जिम्मेवार पदाधिकारी के तौर पर नियुक्त किया जाता है। लेकिन विभूतिपुर अंचलाधिकारी पता नहीं कहां खो गए लगभग 10 दिनों से लापता हैं। कार्यालय से गायब रहने पर लोग कार्यालय का चक्कर लगाते हैं और बैरंग लौट कर चले जाते हैं।वही इस संबंध में विभूतिपुर अंचलाधिकारी से जानकारी के लिए मोबाइल पर संपर्क साधा गया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताया।