शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए जगह-जगह शिवालियों में उमड़ी भीड़ से मची रही अफरा तफरी
1 min readशिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए जगह-जगह शिवालियों में उमड़ी भीड़ से मची रही अफरा तफरी
महुआ। रेणु सिंह
सावन के आठवें और अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी जिसे अपना तेरी का माहौल रहा। भक्तों ने शिव भक्ति गीत और लाचारी गाकर स्थल को भावमय बना दिया। वही जगह-जगह शिव चर्चा के साथ उनका भव्य श्रृंगार भी किया गया जिससे भक्ति रस छलक पड़ा।
महुआ के कालीघाट स्थित अभय नाथ मंदिर, शिव मंदिर जवाहर चौक, अनुमंडल कार्यालय द्वार, पंचानंद महादेव पंचमुखी चौक, फुलवरिया, डुमरी, कोआरी, बोरिया, सेहान, प्रेमराज, सिंघाड़ा, गोविंदपुर, श्री द्वारिका कैलाश धाम सरसई सरोवर, बाबा बटेश्वर नाथ धाम धंधुआ, द्रव्येश्वर नाथ धाम डभैच, शिव मंदिर असकरणपुर, महादेव मठ, पंचमुखी महादेव कन्हौली, कड़ियों, नारायणपुर, पहाड़पुर, लक्ष्मीपुर, रामपुर, हरपुर, शाहपुर, थाना परिसर महुआ सहित विभिन्न शिवालियों में भक्तों का सैलाब उमड़ा। महिला श्रद्धालुओं ने शिव भक्ति और लाचारी गीत गाकर स्थल को गूंजायमान कर दिया। शिवलिंग पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक के साथ भांग, धतूरा, बेलपत्र, प्रसाद चढ़ाए। वही जगह-जगह भगवान शिवलिंग का भव्य श्रृंगार किया गया। जो देखते ही बना। वही विभिन्न शिवालियों पर भक्ति संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जहां पर गायकों ने झांकी पूर्वक शिव भक्ति गीतों से लोगों को झूमाया। मंदिरों पर युवतियां और महिलाओं की भीड़ अधिक रही। उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर नंदी को कान में अपनी आरजू को रखा। सोमवारी पर अधिकतर महिलाओं और युवतियों ने दिनभर निर्जला उपवास रखा और शाम में फलाहार किया। जगह-जगह शिव चर्चा भी हुआ।