इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने अमन के फरिश्तों को मजहर अली शाह अवार्ड से किया सम्मानित।
इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने अमन के फरिश्तों को मजहर अली शाह अवार्ड से किया सम्मानित।
मजहर अली शाह अवार्ड से मुतवल्ली, समाजसेवियों एवं पत्रकारों को किया सम्मानित।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
अमन के फरिश्तों के वास्ते हौसला अफजाई मरहूम मजहर अली शाह अवार्ड से नवाजा गया
शांति प्रेम भाईचारगी के साथ यादगार ए हुसैन जलूसे मोहर्रम निकाले जाने के संबंध में समस्त मुतवल्लियान बधाई के पात्र हैं। इमामबाड़ा स्टेट के सरपरस्त मियां साहब ने उन चुनिंदा लोगों को दिली मुबारकबाद दिया है इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद सैय्यद मजहर अली शाह अवार्ड 2023 प्रोग्राम की सदारत किया सफलता व कामयाब संचालन मास्टर सुल्तान खान ने किया मजहर अली अवार्ड 2023 प्रोग्राम के आयोजित स्थल मियां साहब स्टेट के मुख्य अतिथि डॉ अजीज अहमद थे सम्मान समारोह सैय्यद मजहर अली शाह एवार्ड 2023 के प्रोग्राम कलाम ए पाक तिलावत मौलाना तौकीर अहमद अजीजी ने किया। विभिन्न मोहल्ले के अखाड़े के आमंत्रित मुतवालियो व उस्तादों का भी हौसला अफजाई करते हुए जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा इस शहर गोरखपुर को मोहब्बत के प्रेम भाईचारगी को एक सूत्र में पिरोने का कार्य मुतवाल्लि हजरात करते हैं जिनके दम पर जुलूसे मोहर्रम में अमन का दस्तूर कायम रहता है इस मौके पर विभिन्न इमामबाड़ा के मुतवल्लियों को फूल माला पहनाकर सम्मान समारोह को ऐतिहासिक बनाने का कार्य किया गया सभी मुतवल्लियों को अदनान फर्रुख अली शाह मियां साहब के वालिद मरहूम सैय्यद मजहर अली शाह अवार्ड 2023 से नवाजा गया इस अवार्ड की रोशनी में महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा मरहूम सैय्यद मजहर अली सादगी का मिसाल थे जो स्टेट की फकीरी गद्दी को सम्भालते हुए अमन के फूलों का बाग लगाने का कार्य किया जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा दुनिया से रुखसत होने के बाद कमेटी ने 2023 को यादगार व स्वर्ण पलों से दर्ज कराने वास्ते उनके नाम पर अवार्ड देने का ऐलान किया जो शहर के हजारों अमन प्रेमियों व इसे प्रेम भाई चारगी की श्रेणी में रखा अब गोरखपुर शहर में प्रथम बार मजहर अली शाह एवार्ड सम्मान समारोह के जरिए अमल में लाया गया इंशाल्लाह कमेटी हर साल सम्मान को करना जारी रखेगी कमेटी की जानिब से 260 लोगों को इस अवार्ड से नवाजा गया। वरिष्ठ समाजसेवी पूर्वांचल के मशहूर डॉ. अजीज अहमद ने अवार्ड मजहर अली शाह 2023 की सराहना किया तथा कहा कि इमामबाड़ा मुतवाल्लियान कमेटी सही रास्ते पर चल रही है जो अमन के रास्ते पर प्रेम भाईचारगी वाले इंसान और हर वर्ष मुतवाल्लियों को सम्मानित किया जाए कार्यक्रम का आभार हाजी सोहराब खान व सैय्यद वसीम इकबाल के जिम्मे रहा उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को मुबारकबाद दिया तथा कहा इस अवार्ड के साथ पहले से बेहतर स्थिति में लौटेगी कार्यक्रम के मुख्य रूप से हाजी सोहराब खान, सैय्यद वसीम इकबाल, हामिद अंसारी, शकील शाही, मोहम्मद वसीम मोहम्मद, अनीस एडवोकेट, इमरान अहमद फजल, सैयद अनस हाजी नौशाद खान एडवोकेट, सम्मानित होने वाले में मानवेंद्र सिंह शकील अहमद शेख, वरिष्ठ पत्रकार सेराज अहमद कुरैशी, हामिद अंसारी, सैयद अनस, मोहम्मद जीशान, पत्रकार नवेद आलम, पत्रकार इमरान खान, पत्रकार मिन्हाज, मोहम्मद इस्लाम, नवाबुल हसन, मोहम्मद हनीफ, जावेद अहमद, फैजान करीम मोहम्मद अकरम मुस्ताक अहमद फिरोज अहमद कमाल अहमद इरफान अहमद सदरे आलम इमामुद्दीन हाफिज अहमद शमी अहमद तौफीक अली मोहम्मद कादिर, कबीर अहमद, डॉ. शकील अहमद, अब्बास उस्ताद कलामुद्दीन शब्बीर उस्ताद मोहम्मद फैसल अंसारी मोहर्रम अली शमीम अहमद अंसारी अब्दुल कादिर फैजान करीम नौशाद खान नवाबुल हसन आबिद अली महफूज आलम वकील अहमद शमशुद्दीन अंसारी मिनहाज सिद्दीकी इमरान खान सलमान खान सुल्तान खान, लड्डन खान इरफान हमीद एडवोकेट, राजू भाई, वाहिद खान, अब्बास रईस इत्यादि लोगों में इस प्रोग्राम में शिरकत किया।