May 27, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

‌‌‌पिता की सजगता से चमकी ग्रसित आदित्य ससमय पहुंचा अस्पताल

‌‌‌पिता की सजगता से चमकी ग्रसित आदित्य ससमय पहुंचा अस्पताल

रिपोर्ट नसीम रब्बानी
– तीन दिन पहले ही पिता को चमकी पर मिली थी जानकारी
– दरिया छपरा का रहने वाला है 3 वर्षीय आदित्य
– बेहतर चिकित्सा के लिए एसकेएमसीएच रेफ

मुजफ्फरपुर, 26 मई।

तीन दिन पहले ही दरिया छपरा के मुकेश को सामुदायिक बैठक में चमकी पर जानकारी मिली थी। यही जानकारी उसके बेटे के लिए संजीवनी बन कर आयी और अपने बेटे आदित्य को चमकी के लक्षण आते ही मोतिपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए उसे एसकेएमसीएच भेज दिया गया।
तीन दिन पहले मिली थी जानकारी
मोतिपुर में केयर के बिभु कहते हैं कि हम लोग लगातार ही गांवों में जाकर छोटी सामुदायिक बैठक करते हैं। इसी क्रम में तीन दिन पहले ही पंचरुखी के दरिया छपरा में चमकी पर जानकारी दी थी। जानकारी के साथ किसी तरह की प्रतिकूलता पर एएनएम का भी नंबर दिया था। बुधवार को आदित्य जिसकी उम्र तीन वर्ष है। उसे चमकी,
शरीर के अकड़न, हाई फीवर के साथ भर्ती किया गया। उसके साथ हुआ यह कि रात को बच्चे ने खाना नहीं खाया था। बुधवार को सुबह में उसे चमकी के सारे लक्षण आए। उसके बाद उसके पिता मुकेश ने एएनएम मीनी कुमारी को फोन किया। उन्होंने उसे सरकारी अस्पताल में जाने को कहा। किसी के बहकावे पर वह एक प्राइवेट चिकित्सक के पास गया, पर वहां से उसे फिर से सीएचसी ही आने को कहा गया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधीर और डॉ संदीप की देखरेख में उपचार आरंभ हुआ। हालत स्थिर होने पर बेहतर इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच भेज दिया गया।
हालत में आया है मामूली सुधार
आदित्य के पिता मुकेश राम ने बताया कि बच्चे की हालत अभी नाजुक ही बनी हुई है। हांलाकि उसे अब चमकी के लक्षण नहीं आ रहे हैं और बुखार भी नहीं है। हम सभी उसके होश में आने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.