मोहर्रम को लेकर मथुरापुर ओपी में शांति समिति की बैठक
*मोहर्रम को लेकर मथुरापुर ओपी में शांति समिति की बैठक*
समस्तीपुर(जकी अहमद)
वारिसनगर प्रखंड के अंतर्गत मथुरापुर ओपी परिसर में शनिवार को मोहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वारिसनगर के अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने की। शांति समिति की बैठक में जन प्रतिनिधियों के अलावा गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। मौके पर सर्व सम्मति से मोहर्रम त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने का फैसला लिया गया। इस अवसर पर सीओ मनीष कुमार ने कहा की लोगों से मोहर्रम सामाजिक सदभाव बनाए रखने के साथ प्रशासन को पर्याप्त सहयोग करने की अपील की। वही मथुरापुर ओपी थाना अध्यक्ष मो0 खुशुबुद्दीन ने कहा कि पर्व में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों पर 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की मोहर्रम पर्व में डीजे बजाने पर पाबंदी हैं। इतना ही नहीं अगर कोई भी पर्व में वैसे म्यूजिक या गाना बजाते हैं जिससे समाज के लोगों में शांति भंग होने की संभावना हैं, वैसे गाना या म्यूजिक बजाने से परहेज करें। अगर कोई भी व्यक्ति अश्लील गाना बजाते देखे या सुने गये तो उसके साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना अध्यक्ष ने कहा की मोहर्रम के लिए लाईसेंस लेना अनिवार्य है। लाईसेंस लेने वाले कमिटी के सदस्यों को आवेदन पर फोटो एवं मोबाइल नंबर के साथ ताजिया जुलूस के लिए रूट मैप अनिवार्य रूप से अंकित होना चाहिए। शांति समिति की बैठक में सीओ मनीष कुमार, थाना अध्यक्ष मो0 खुशबुद्दीन के अलावा महेंद्र प्रधान, जदयू जिला सचिव संतोष कुमार साह, पूर्व उप प्रमुख शिव शंकर महतो, हांसा पंचायत के मुखिया तेज नारायण चौधरी, सरपंच पति दीपक कुमार, पूर्व सरपंच अब्दुल कलाम राजा, वार्ड पार्षद धीरज कुमार, रंजित साह, पूर्व उप मुखिया वसंत कुमार पूर्व, अफरोज आलम, आफताब अहमद, ठाकुर राजीव सिंह, मनोज कुमार पासवान, पंचायत समिति सदस्य गुलशेर राजा, गुड्डू कुमार महतो, सुरेंद्र साह, मो0 अनवर, लाडले खां, अभय प्रकाश पूर्व, मो0 अनाम, सुधीर कुमार, मो0 अफरोज, मो0 कैफ, मो0 नूर बाबू, अली हसन, जमशेद आदिल, महेश कुमार, विष्णु कुमार राय आदि ने भाग लिया।