बैंक कर्मचारियों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का किया गया आयोजन।
बैंक कर्मचारियों के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का किया गया आयोजन।
समस्तीपुर(जकी अहमद)
यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 25 एवं 26 मई 2021 को जिले के बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को कोविड 19 टीकाकरण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें 70 से अधिक बैंक कर्मियों को टीका दिया गया। बता दें कि वित्त मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार अग्रणी जिला प्रबंधक पी. के. सिंह के द्वारा जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला बैंकर्स समिति से सभी बैंक कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को टीकाकरण हेतु अनुरोध किया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। एलडीएम श्री सिंह ने जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं स्वास्थ्य प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जो बैंक कर्मी टीका नहीं ले पाये हैं वे बुधवार को भी टीका ले सकते हैं। सरकार द्वारा बैंक कर्मचारीयों को कोरोना योद्धा की श्रेणी में रखते हुए टीकाकरण में प्राथमिकता दिये जाने पर बैंक कर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख धर्मेंद्र राजोरिया ने सभी बैंकरों से आग्रह किया कि इस टीकाकरण शिविर में स्वयं एवं अपने परिवार को टीका दिलाकर इस महामारी से बचें। मौके पर आरसेटी निदेशक अशोक कुमार, अग्रणी जिला कार्यालय प्रबंधक विकास कुमार एवं आरसेटी के स्टाफ आदि थे।