वास-आवास को संवैधानिक अधिकार का दर्जा दे सरकार:-जिवछ पासवान
1 min readवास-आवास को संवैधानिक अधिकार का दर्जा दे सरकार:-जिवछ पासवान*
सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीनों को उजाड़ने के खिलाफ होगा आंदोलन:-प्रभात रंजन*
केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों की राशि में कटौती की गई है:-उपेन्द्र राय*
ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर : – – 20 जुलाई 2023,
नगर परिषद के बहादुर नगर में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) प्रखंड कमिटी की विस्तारित बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने किया।
बतौर अतिथि खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान एवं अध्यक्ष उपेन्द्र राय उपस्थित रहे।
सभा में नौशाद खान, नीलम देवी, शंकर महतो, उपेंद्र सिंह, गणेश पासवान, शिवबालक पासवान, रुकसाना खातून, रवीना खातून, मोमिना खातून इत्यादि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये ।
बैठक में पिछले कार्य की समीक्षा, सदस्यता अभियान, गरीब भूमिहीनों के लिए चलाए जा रहे सर्वे अभियान एवं केंद्र सरकार द्वारा लगातार गरीब दलित पिछड़ों के आरक्षण में कटौती की साजिश पर गंभीर मंथन की गईं।
वही मौके खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान ने कहा केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ सहित अन्य ग्रामीण विकास और कल्याणकारी योजना में सरकार लगातार कटौती कर रही है जो बिल्कुल अन्याय पुर्ण है। इसके खिलाफ रणनीति बनाकर खेग्रामस बड़ी आंदोलन की तैयारी कर रही है।
वही बैठक को संबोधित करते हुए खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा एक तरफ केंद्र सरकार द्वारा आरक्षण में कटौती की साजिश जारी है वहीं दूसरी तरफ सरकार सरकारी जमीन पर बसे दलित, गरीब, भूमिहीनों को नोटिस देकर उनकी आशियाना को उजाड़ने की साजिश कर रही है।
हम सरकार से मांग करते हैं इन दलित-गरीब को उजाड़ने से पहले इन्हें पुर्नवास की व्यवस्था की जाए।
खेग्रामस जिला अध्यक्ष ने मजदूरों की बदतर स्थिति को देखते हुए कहा केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा मजदूरों की राशि में कटौती कर मजदूरों के साथ अन्याय कर रहे हैं।