घटिया निर्माण कार्य देख बिफरे विधायक,कार्य की गुणवत्ता को लेकर कार्यपालक अभियंता को दिए निर्देश।
घटिया निर्माण कार्य देख बिफरे विधायक,कार्य की गुणवत्ता को लेकर कार्यपालक अभियंता को दिए निर्देश।
ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर : – – जिले के ताजपुर प्रखंड के सिरसिया पंचायत मे ग्रामीण कार्य विभाग से कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य मे मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने की स्थानीय लोगों की शिकायत पर मोरवा विधायक रणविजय साहू ने स्थल निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य मे व्यापक अनियमितता पायी गई।विधायक ने कार्यपालक अभियंता को कार्य मे पायी गई अनियमितता से अवगत कराते हुए आवश्यक निर्देश दिये।बताया कि निर्माण कार्य मे घटिया सामाग्री का इस्तेमाल किया गया है।कालीकरण के पूर्व सड़क के स्टोन का लेबल उचित तरीके से नहीं किया गया है वहीं कालीकरण के दौरान प्री मिक्सिंग ठीक से नहीं होने के कारण कालीकरण के अगले दिन ही सड़क कई जगह टूट गया है।संवेदक द्वारा निर्माण मे घटिया स्टोन, अलकतरा आदि का उपयोग किया गया है ।विधायक ने कार्यपालक अभियंता को अविलंब निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप पूरा कराने का निर्देश दिया।