July 11, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

इदरीसिया दर्जी समाज अपने अधिकार के लिए एकजुट हो : अली इमाम भारती

1 min read

इदरीसिया दर्जी समाज अपने अधिकार के लिए एकजुट हो : अली इमाम भारती

कलम किताब ही छात्रों का सबसे अच्छा दोस्त : मुनीर आलम

शिक्षा पाने के लिए मेहनत करते रहें : प्रोफेसर मुस्लिम

हम अपने समाज के अधिकार के लिए कोई समझौता नहीं कर सकते : राजू वारसी

ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

ताजपुर(समस्तीपुर):- इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के तत्वावधान में समस्तीपुर जिले के ताजपुर बाजार के वीर अब्दुल हमीद नगर(दर्जी मोहल्ला) स्थित एक विवाह भवन में इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन सह वीर अब्दुल हमीद इदरीसी 30 के तहत मैट्रिक / इंटर पास छात्र-छत्राओ का प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी बशीर व संचालन वैशाली जिलाध्यक्ष मौलाना सुल्तान रजा ने की।कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना सुल्तान रजा ने कुरान की तिलावत से की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन व इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने कहा कि इदरीसिया दर्जी समाज अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद करे।यह समाज आजादी से लेकर अब तक अपने अधिकार के लिए लड़ रहा है। इस समाज को अब तक एक साजिश के तहत सत्ता से वंचित रखा गया।दूसरे लोग इस समाज को अपना बताकर इसके हिस्से की मलाई खा रहे हैं।उनसे भी होशियार होने की जरूरत है।आबादी के बावजूद हमें सत्ता में हिस्सेदारी नहीं मिली।बीते तीस सालों की सरकार ने भी समाज के साथ छलावा किया।आरक्षण का लाभ देकर भी इस समाज को सत्ता से दूर रखा गया।एक सांसद तो दूर एक भी एम एल ए,एम एल सी तक नहीं बनाया गया।धुरद,दर्जी आर्टीजन का मामला भी सरकार अटकाए हुए है।जबकि यह समाज हमेशा से राजद,जदयू को अपना वोट दिया है।बावजूद इस समाज की आबादी के लोगों अब भी संघर्ष करना पड रहा है।समाज के लोगों को एकजुट होने की अपील करते हुए अली इमाम भारती ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस इस बार पटना की धरती पर ऐतिहासिक होगा।आप सभी इसकी तैयारी में जुट जाएं।वहीं इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व एडीएम माहीर अब्दुल मुनीर आलम ने कहा कि शिक्षा से किसी भी मैदान मे सफल हो सकते है।सभी छात्र-छत्राओ को कलम,किताब को ही अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाना चाहिए।मोबाइल से दोस्ती अगर पढाई के लिए है तो अच्छा है नहीं तो मोबाइल का इस्तेमाल कम करें।आपकी सफलता ही आपको समाज में इज्जत दिलाएगी।वीर अब्दुल हमीद इदरीसी 30 के तहत आगे भी समाज के छात्र-छत्राओ को सम्मानित करने का सिलसिला जारी रहेगा।कार्यक्रम को प्रोफेसर मोहम्मद मुस्लिम ने संबोधित करते हुए कहा कि जो बच्चे मैट्रिक,इंटर में पढाई कर रहे है वह अभी से ही अपना लक्ष्य निर्धारित करे।आपकी कोशिश ही आपकी ताकत है।समाज के बच्चों को हमसे जो भी मदद की जरूरत होगी देने को तैयार हूं।कार्यक्रम को इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के प्रदेश महासचिव राजू वारसी ने संबोधित करते हुए कहा कि इदरीसिया दर्जी अधिकार सम्मेलन बिहार के सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा।इसकी शुरूआत वैशाली से हुई और धीरे धीरे समाज के लोगों के बीच हमारी टीम पहुंच रही है।यह टीम पूरे बिहार का दौरा कर समाज के लोगों को एकजुट कर अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए जागरूक कर रही है।हमारी आबादी के हिसाब से आज तक कोई सरकार हमें हिस्सेदारी नहीं दी।हम किसी भी हाल में अपने समाज के अधिकार के लिए समझौता नहीं करेगे।आप सभी एकजुट होकर आगामी 10 सितंबर को पटना चलने की तैयारी करें और अपने अधिकार के लिए सत्ता में बैठी सरकार को यह बता दें कि हम अब एकजुट हो गए है और अपना अधिकार लेकर रहेंगे।इन्होंने खासकर युवाओं को प्रेरित करते हुए अपने समाज के अधिकार के लिए आगे आने की अपील की। अब्दुल हमीद इदरीसी 30 के तहत मैट्रिक/इंटर पास 45 छात्र-छत्राओ को कलम,किताब,डायरी,मोमेंटो,मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.