सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत, अक्रोशित लोगों ने किया घण्टों सड़क जाम
1 min readसड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत, अक्रोशित लोगों ने किया घण्टों सड़क जाम
समस्तीपुर (जकी अहमद)
एसएच 88 रोसड़ा – कोल्हुआघाट मुख्य सड़क के ढ़रहा धर्मकांटा के नजदीक ट्रक की ठोकर से एक वृद्ध साइकिल सवार व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हीं हो गई। जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।मृतक की पहचान पांचोपुर गांव वार्ड संख्या 6 निवासी रामदेव शर्मा के रूप में की गई है। जो बढ़ई का काम कर परिवार का भरण- पोषण करता था। घटना के संबध में बताया जाता है कि वह मंगलवार की सुबह साइकिल से मजदूरी करने पवड़ा गांव जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही गिट्टी लदी बेकाबू ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे घटना स्थल पर हीं उसने दम तोड़ दी। घटना की सूचना पाकर पहुंचे आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव को रखकर घण्टों जामकर मुआवजे की मांग कर रहे थे। तकरीबन तीन घंटें से भी अधिक समय तक जाम रहने सड़क के दोनों ओर लम्बी कतारें लगी रही। घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ पहुंचे एएसआई अखिलेश सिंह ने जामकर्ताओं को समझा – बुझाकर जाम समाप्त कराने का हर संभव प्रयास किया, किंतु जामकर्ता अपनी मांगों पर अडिग थे। इसके पश्चात घटना स्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष प्रसुन्जय कुमार एवं राजस्व पदाधिकारी लवकुश कुमार ने जन प्रतिनिधियों एवं मोहल्ले लोगों के पहल पर सड़क जाम कर रहे लोगों से वार्ता कर किसी तरह जाम को समाप्त कराया और सरकारी प्रावधान के मुताबिक हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उनके आश्वाशन पर जाम समाप्त हुआ और यातायात बहाल हो सका।