पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी आभूषण लूट मामले में पुलिस ने तीन और अपराधी को किया गिरफ्तार
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी आभूषण लूट मामले में पुलिस ने तीन और अपराधी को किया गिरफ्तार
समस्तीपुर(जकी अहमद)
रोसड़ा डीएसपी कार्यालय में रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार ने की। प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि गत वर्ष दिनांक 03 नवम्बर 2022 को सन्ध्या करीब साढ़े पांच बजे विभूतिपुर थाना के तहत ग्राम शिवनाथपुर स्थित ज्वेलर्स दुकान में अपराध कर्मियों द्वारा हथियार के बल पर जेवर लूट की घटना घटित किया गया था। जिस सम्बन्ध में विभूतिपुर थाना कांड संख्या 413/ 2022, दिनांक 04 नवम्बर 2022, धारा 395/ 397/ 412 भा0द0वि0 अंकित किया गया। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कप्तान विनय तिवारी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार रोसड़ा के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम द्वारा पूर्व में कुल पांच अपराध कर्मियों को लूटे गए जेवर व घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तारी की गई थी तथा शेष बचे अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी। इसी क्रम में टीम के द्वारा दिनांक 01 जुलाई 2023 को उक्त कांड में वांछित अपराधकर्मी मनमोहन मुकुंद पिता स्व0 राम सागर महतो साकिन भुईधारा वार्ड संख्या 14 थाना मुफस्सिल जिला समस्तीपुर निवासी को एक लोडेड पिस्टल के साथ व उनके नये सहयोगी अभिषेक कुमार पिता सुरेंद्र महतो साकिन मुसापुर वार्ड संख्या 13 एवं संजीत कुमार पिता स्व0 दिनेश महतो साकिन भुईधारा रमणी पट्टी दिनों थाना मुफस्सिल जिला समस्तीपुर निवासी को विभूतिपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए गुरफ्तारी की गई। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराध कर्मियों के पास से एक पिस्टल, चार गोली, एक मैगजीन तीन मोबाइल एवं मोटर साईकिल बरामद किया गया। प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि छापामारी टीम में विभूतिपुर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार पाल, स0अ0निप दिनेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह को शामिल किया गया था।