हाई कोर्ट के अधिवक्ता शांतनु के पिता चंचल बाबू के निधन पर लोगों ने जताया शोक।
1 min readहाई कोर्ट के अधिवक्ता शांतनु के पिता चंचल बाबू के निधन पर लोगों ने जताया शोक।
मुंगेर, बिहार।
पटना उच्च न्यायालय के चर्चित अधिवक्ता शांतनु कुमार सिंह के पिता नीलम सिनेमा के मालिक एवं बढ़िया संवेदक गिरीश नंदन प्रसाद सिंह उर्फ चंचल बाबू के आकाशमिक निधन पर जिले के सामाजिक राजनीतिक नेता कार्यकर्ता सहित बुद्धिजीवियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
वरीय संवेदक चंचल बाबू के निधन के बारे में प्राचार्य शंकर कुमार सिंह, प्राचार्य संजीव कुमार पाठक, अधिवक्ता सुबोध कल्याणी, निरंजन कुमार शिवा, राम सेवक मंडल, डॉक्टर पप्पू, अभिनेता बादल सिंह, राजद नेता राजेश रमन उर्फ राजू यादव, योगाचार्य निशाकर, जेडीयू नेता सोनू मंडल, स्वामी सत्यवीर नंद के अलावे पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष रामजीवन मंडल ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक स्तर पर चंचल बाबू के किए गए कार्य समाज में अजय अमर रहेगा। क्योंकि शहर हित के लिए कई तरह के महत्वपूर्ण कार्यों को चंचल बाबू अपने नेतृत्व में करने का कार्य ही नहीं किए बल्कि जरूरतमंदों की सेवा में बढ़-चढ़कर सहयोग करते थे उनके किए गए सकारात्मक कार्य को शहर समाज हमेशा याद रखेगा। इधर जिले के संवेदको की टीम ने भी चंचल बाबू के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किए।