समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता,पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार
समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता,पुलिस ने तीन अपराधी को किया गिरफ्तार
समस्तीपु(जकी अहमद)
दलसिंहसराय थाना के तहत ग्राम सोयरा में रात्रि करीब 11 बजे तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का खौफ दिखाकर होंडा साईन मोटरसाईकिल एवं रेडमी कम्पनी का मोबाईल लूटा गया था। साथ ही घटहो ओपी के तहत ग्राम मनियरपुर के पास एक व्यक्ति का मोबाईल एवं रूपया लूट लिया गया था। कांड का सफल उदभेदन करते हुए कांड में लूटा गया हौंडा साईन मोटरसाईकिल एवं मोबाईल बरामद किया गया। इसकी पुष्टि आज प्रेस वार्ता में पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने की। एसपी ने बताया कि दलसिंहसराय अनुमंडल के डीएसपी दिनेश कुमार पांडे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर कांड में संलिप्त हिमांशु कुमार पिता अनिल कुमार महतो साकिन गढ़सिसई वार्ड संख्या 09 थाना विद्यापतिनगर, नीतीश कुमार पिता मनोज कुमार गिरी साकिन कल्याणपुर थाना विभूतिपुर एवं कुणाल कुमार पिता सुनील कुमार चौधरी साकिन नगरगामा वार्ड संख्या 08 थाना दलसिंहसराय जिला समस्तीपुर निवासी को विशेष वाहन चेकिंग के क्रम में गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराध कर्मी के पास से लुटी गई होंडा साईन मोटरसाईकिल एवं मोबाईल फोन बरामद किया गया। उन्होने बताया कि पकड़े गये अपराध कर्मी के निशान देही पर इनके किराये के आवासीय मकान से विभिन्न घटनाओं में लूटा गया मोबाईल फोन एवं अन्य हौंडा साईन मोटरसाईकिल जिसका रेजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 33 एटी 4284 को भी बरामद किया गया। साथ ही घटहो थाना के तहत ग्राम मनियारपुर से मनोज कुमार से लूटा गया ओपो कम्पनी का मोबाईल बरामद किया गया एवं कांड में संलिप्त फरार अपराध कर्मी कि गिरफ्तारी के लिए टीम के द्वारा लगातार छपामारी की जा रही हैं। पुलिस कप्तान ने बताया कि छपामारी टीम में दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश कुमार पांडे, दलसिंहसराय के थाना अध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य,घटहो ओपी थाना अध्यक्ष चन्द्रभूषण कुमार, दलसिंहसराय थाना के अपर थाना अध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह, राजन कुमार, अनिल कुमार, अखिलेश कुमार, विपिन कुमार बिंद, मो0 सद्दाम हुसैन, प्रशांत कुमार आदि को शामिल किया गया था।