June 14, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

रक्तदान से एक नही बल्कि कई जिंदगी बचता है:-डॉक्टर गिरीश/विक्रम आचार्य*

1 min read

*रक्तदान से एक नही बल्कि कई जिंदगी बचता है:-डॉक्टर गिरीश/विक्रम आचार्य*

समस्तीपुर(जकी अहम)

ज़िले में बिहार यूथ फेडरेशन (रक्तदान समूह) के तत्वावधान में स्थानीय मिल्लत अकादमी के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर गिरीश कुमार,नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ,पार्षद अर्चना देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राज़ीउल इस्लाम रिज्जु ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉक्टर गिरीश कुमार ने बिहार यूथ फेडरेशन के इस पुनीत कार्य की पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा की रक्तदान से एक नही बल्कि कई जिंदगी को बचाया जाता है।उन्होंने कहा की रक्त किसी फैक्ट्री में नही बल्कि इंसान के शरीर में बनता है।रक्त कुदरत का अनमोल तोहफा है जिसे दान कर हम किसी की जिंदगी को बचा सकते है और उसके परिवार को खुशी देने का काम कर सकते हैं।इसलिए हर स्वास्थ्य इंसान को रक्तदान करना चाहिए।वही नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा की भारत में हर रोज हजारों लोगों को रक्त की आवश्यकता पड़ती है जिसमे से मात्र ५५ प्रतिशत लोगों को ही रक्त की आपूर्ति हो पाता है और बाकी भगवान के भरोसे रहते हैं।उन्होंने कहा की रक्तदान को लेकर हमारे समाज में काफी भ्रांतियां फैली हुई है जिसे दूर करने के लिए सामाजिक संस्थाओं को आगे आना होगा।उन्होंने कहा की रक्तदान से हमारे शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि रक्तदान करने से कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों का खतरा कम होता है इसलिए रक्तदान करते रहे।इसी तरह संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद तमन्ना खान ने कहा की रक्तदान महादान है क्योंकि हमारा छोटा सा दान किसी के परिवार में खुशियों का लौटाने का काम करता है।उन्होंने कहा की रक्तदान से सबसे जायदा फायदा यह होता है की हमारे शरीर का वजन,ब्लडप्रेशर,होमोग्लोबिन, वीडीआरएल,मलेरिया आदि की जांच भी हो जाती है।शिविर में हरीश कटरिया,अकबर जमाल ख़ान,अभिमन्यु कुमार,समीउर रहमान,रोहित सिंह राजू,अकरम जमाल ख़ान,राजेश कुमार चौधरी,शाहरुख,संजय कुमार,मोहम्मद मुर्तुजा इस्माइल,धीरज कुमार,गुफरान आलम,कुणाल कुमार,मोहम्मद नूरुल इस्लाम,शादाब अहमद समेत
65 लोगों ने रक्तदान किया।शिविर को सफल बनाने में मोहम्मद कलीम,पप्पू खान,मोहम्मद नौशाद,मास्टर इरफान अली,मोहम्मद रुबैद,मोहम्मद गुफरान,राहुल कुमार अधिवक्ता,फरहाद बेग,मोहम्मद वसीम,अब्दुल कादिर,मोहम्मद इरफान आदि ने अहम भूमिका अदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.