पीक आवर की तैयारी नहीं की थी विभाग, विधुत अनापूर्ति से आमजन हलकान- सुरेंद्र
1 min readपीक आवर की तैयारी नहीं की थी विभाग, विधुत अनापूर्ति से आमजन हलकान- सुरेंद्र
*उपभोक्ता हित का ख्याल किये बिना सिर्फ पैसा वसूलने वाली विभाग बनकर रह गई विधुत विभाग- सुरेंद्र*
*औभरलोडेड ट्रांसफार्मर, फेज, एवी स्वीच, जंपर गलने, कमजोर अर्थिंग, नंगा एवं जर्जर तार से उपभोक्ता त्रस्त*
*24 घंटे आपूर्ति का वादा करने वाली विभाग 10 बजे रात्रि के बाद त्रुटि ठीक नहीं करती- माले*
*विधुत अनापूर्ति से परेशान उपभोक्ता किसी भी समय उतर सकती सड़क पर- माले*
ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
समस्तीपुर, 8 जून ’23
पीक आवर में उपभोक्ताओं को नियमित एवं निर्बाध रूप से विधुत आपूर्ति करने की तैयारी नहीं की थी विधुत विभाग। फलतः उपभोक्ताओं को इस भीषण गर्मी में 2-3 घंटे भी नियमित एवं निर्बाध रुप से बिजली नहीं मिल पाता। खराब एवं औभरलोडेड ट्रांसफार्मर, नंगा और जर्जर तार, खराब एवं जला बुश, एवी स्वीच, हैंडल, आवश्यक उपकरणों की एवं मिस्त्री की कमी के कारण उपभोक्ताओं को विधुत आपूर्ति करने में विभागीय अधिकारी को भाथ- पांव फूल रहे हैं। फल: गर्मी के इस दौर में शहरवासी रतजगा करने को मजबूर है।
भाकपा माले की टीम जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को उपभोक्ताओं की विधुत अनापूर्ति की शिकायत पर विवेक-विहार मुहल्ला, काशीपुर, बारह पत्थर, आदर्शनगर, आजादनगर आदि क्षेत्रों में जाकर ट्रांसफार्मर का निरिक्षण करने के साथ ही उपभोक्ताओं से विधुत समस्या को जानने का प्रयास किया।
बतौर उपभोक्ता अधिकांश जगह पर औभरलोडेड एवं खराब ट्रांसफार्मर, एवी स्वीच, बुश रौड आदि का गलना, हैंडल का खराब होना, नंगा एवं जर्जर ता, कमजोर अर्थिंग, मिस्त्री की कमी आदि की समस्या को विधुत आपूर्ति के रास्ते में बाधक बताया। विवेक- विहार मुहल्ला के इंजीनियर अजीत कुमार ने कम वोल्टेज के कारण फ्रीज जलने की बात बताया। संत पाल पब्लिक स्कूल के संचालक ने 350 वोल्टेज बिजली आपूर्ति होने की बात बताकर विभागीय कर्मी को फोन कर त्रृटी दूर करने की शिकायत की। वहीं चश्मा दुकानदार ने केबल में आग लगने की शिकायत कर विधुत आपूर्ति बंद कराने की शिकायत की। मवेशी अस्पताल स्थित ट्रांसफार्मर से धुंआ निकलने तो बीआरबी कालेज स्थित ट्रांसफार्मर से स्पार्क करते रहने की शिकायत मिली।
माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि विभाग पीक आवर में उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से विधुत आपूर्ति करने की तैयारी नहीं की। खराब एवं औभरलोडेड ट्रांसफार्मर, गला बुश रौड से तार निकालकर, हैंडल में रस्सी बांधकर, एवी स्वीच को डायरेक्ट कर, टूटा तार को जोड़- जोड़कर विभाग को काम चलाना पड़ रहा है। फलतः विधुत उपलब्ध रहने पर भी उपभोक्ताओं को निर्बाध विधुत आपूर्ति नहीं मिल पाता। इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं विधुत के इंतजार में रातजगा करने को मजबूर है। उपभोक्ताओं का विरोध विभाग एवं अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश सहज ही देखा जा सकता है जो कभी भी सड़कों पर प्रस्फुटित हो सकता है।
माले नेता ने तमाम औभरलोडेड एवं खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलने एवं अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, 100 केवीए के ट्रांसफार्मर को हटाकर 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने, जला एवं खराब एवी स्वीच, बुश रौड, हैंडल, केबल, नंगा तार बदलने, ट्रांसफार्मर के अर्थिंग को दुरूस्त करने, मिस्त्री की कमी को दूर करने आदि की व्यवस्था कर तत्काल कम से कम 20 घंटे नियमित एवं निर्बाध विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।