मुन्नत अदब वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में कल आयोजित होगा कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह।
मुन्नत अदब वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में कल आयोजित होगा कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
मुन्नत अदब वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन एक शाम डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव के नाम का आयोजन दिनांक 7 जून 2023 को शाम 4:00 बजे से पुष्पांजलि मैरिज हॉल गेहुआ सागर रोड रुस्तमपुर गोरखपुर में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव उपस्थित होंगे इस अवसर पर
श्री प्रमोद चोखानी, डॉक्टर चेतना पांडेय, श्री प्रेमनाथ मिश्र, आरके भट्ट बावरा कुशीनगर,डॉक्टर दिलशाद गोरखपुरी,डॉक्टर सरिता सिंह कौसर गोरखपुरी,शाहीन शेख,अंजू विश्वकर्मा अवि,सुम्बुल हाशमी, उत्कर्ष शुक्ला रुद्रा,आशिया सिद्दीकी, श्वेता सिंह आदि काव्य पाठ करेंगे | कार्यक्रम का संचालन युवा शायर मिन्नत गोरखपुरी करेंगे
|यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक पत्रकार इमरान खान ने दिया। कार्यक्रम तथा सहसंयोजक मोहम्मद कमर राजू ने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक कार्यों में दिए जा रहे निरंतर योगदान के लिए कुछ लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा |