अलग अलग कई मामलों का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अपराधी को किया गिरफ्तार
अलग अलग कई मामलों का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अपराधी को किया गिरफ्तार
समस्तीपुर(जकी अहमद)
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में एसपी विनय तिवारी ने बताया की गत 29 मई 2023 को चकमेहसी थाना के तहत डगराहा चौर में गंगौरा के रहने वाले जो कलौजर में एसबीआई के सीएसपी संचालक संजीत कुमार राय को दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा ओभर टेक कर हथियार का खौफ दिखाकर संजीत कुमार राय के पास से 2,00000 रुपया का लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसका विरोध करने पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संजीत कुमार राय एवं उनके सहयोगी कविंदर कुमार राय को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। ईलाज के क्रम में संजीत कुमार राय की मौत हो गई एवं कविंदर कुमार राय का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान विनय तिवारी के द्वारा कांड का त्वरित उदभेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। तदोपरांत आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर चकमेहसी थाना के तहत पुरना चौक से कलौजर जाने वाली सड़क में दगराहा पुल के पास चेकिंग के दौरान तीन अपराध कर्मियों को किया गया एवं इनके सहयोगी एक साथी भागने में कामयाब हो गये। पुलिस कप्तान ने बताया की पकड़े गये अपराध कर्मियों के पास से 2 मोटरसाइकिल, 02 मोबाईल, घटना में प्रयुक्त 02 देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस एवं करीब दो किलो गांजा बरामद किया गया जिसे जप्त कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा अपनी संलिप्तता कबूल की गई तथा इन लोगों ने बताया की ये गांजा का तस्करी एवं लूटपाट की घटना करते हैं। इसकी पुष्टि आज एसपी विनय तिवारी ने प्रेस वार्ता में की। उन्होंने यह भी बताया कि विशेष टीम के द्वारा पूछताछ करने पर सीएसपी संचालक संजीत कुमार राय को लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर देने की बात कबूल की है। तत्पश्चात कबूल किए गये बयान के सत्यापन के क्रम में लूटी गई राशि 2,00000 रुपया में से 44 हजार 150 रुपया बरामद किया गया। इतना ही नहीं पकड़े गये अपराध कर्मियों ने पुलिस के समक्ष यह भी बताया की दिनांक 07 जून 2022 को चकमेहसी थाना के तहत बख्तियारपुर बड़ी गाछी में समूह कर्मी से लूट का प्रयास किया गया एवं समूह कर्मी को गोली मारकर घायल कर देने की भी घटना में अपनी संलिप्तता कबूल की है। पुलिस के समक्ष अपराध कर्मियों ने यह भी बताया की दिनांक 06 जुलाई 2022 की संध्या चकमेहसी थाना के तहत सहूरी में सेंट्रल स्कूल के पास रुपया कलेक्शन कर लौटने के क्रम में हथियार का खौफ दिखाकर फाइनेंस कर्मी से 1, 77, 419 रूपये की लूट की गई थी इस घटना में भी अपनी संलिप्तता कबूल की हैं। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने बताया की दिनांक 12 मार्च 2023 को वारिसनगर थाना के तहत वारिसनगर बाजार स्थित फिनो बैंक के सीएसपी संचालक राजन कुमार को गोली मारकर लूट की घटना में पकड़े गये अपराधियों ने अपनी संलिप्तता कबूल की है। इतना ही नहीं पूसा थाना के तहत एयर टेल पेमेंट बैंक कर्मी से दिनांक 28 अप्रैल 2023 को फ्लिककार्ट ऑफिस मालीनगर से लौटने के क्रम में पूसा थाना के तहत जैन घाट बांध के समीप दो अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा 5 लाख 23 हजार 4 सौ रूपया लूट की गई थी तथा एयरटेल कर्मी का पर्स जिसमें उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं जी 099 मॉल का स्लिप, एयरटेल कम्पनी का सीम और कुछ नगद राशि लूटा गया था। इस कांड में भी अपनी संलिप्तता को गिरफ्तार किए गये अपराध कर्मियों द्वारा कबुल किया गया, जिनके निशानदेही पर गणेश कुमार के घर से एयरटेल कम्पनी का लूटा गया काले रंग का हैंड बैग, पोकेट पर्स जिसमें कर्मी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, जी 099 मॉल का स्लिप तथा एयरटेल कम्पनी का सीम बरामद किया गया। एसपी ने बताया की गिरफ्तार किए गये अपराधियों में मुकेश कुमार पिता संजीवन कुमार ठाकुर, साकिन सखौड़ा वार्ड संख्या 13, थाना पीयर जिला मुजफ्फरपुर, गणेश कुमार पिता संजय राम, साकिन मालीनगर बरगामा वार्ड संख्या 06 थाना चकमेहसी जिला समस्तीपुर एवं पंडप पासवान पिता मकसूदन पासवान साकिन सखौड़ा वार्ड संख्या 13 थाना पीयर जिला समस्तीपुर निवासी का नाम शामिल है। उन्होंने बताया की छापामारी टीम में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे, नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, चकमेहसी थाना अध्यक्ष चंद्र किशोर टुड्डू, कल्याणपुर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार, पूसा थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, तारिक अनवर, राहुल कुमार,शनि कुमार मौसम, दिव्या ज्योति, अखिलेश कुमार, मिथिलेश कुमार, अविनाश कुमार सिंह को शामिल किया गया था।