जिला पदाधिकारी वैशाली की अध्यक्षता में सड़क की परिस्थिति में रहने वाले बच्चों के लिए पुनर्वास नीति से संबंधित बैठक की गई।
1 min readजिला पदाधिकारी वैशाली की अध्यक्षता में सड़क की परिस्थिति में रहने वाले बच्चों के लिए पुनर्वास नीति से संबंधित बैठक की गई।
वैशाली ब्यूरो रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
हाजीपुर श्री यशपाल मीणा, जिला पदाधिकारी वैशाली की अध्यक्षता में सड़क की परिस्थिति में रहने वाले बच्चों के लिए पुनर्वास नीति से संबंधित बैठक की गई। इस बैठक में मुख्यतः वैसे बच्चे जो बिना किसी सहायता के अकेले सड़क पर जीवन यापन करते है या रात्रि में झोपड़पट्टी में आवासित अपने परिवार में लौट आते है या जो अपने परिवार के साथ सड़को पर या वैसी ही विषम परिस्थिति में रहते है, के मैपिंग एवं पूनर्वसन हेतु निदेश दिया । जिला पदाधिकारी द्वारा ऐसे बच्चों के पुनर्वासन हेतु सर्वप्रथम वैसे स्थलों (hotspot) एवं उनके आसपास आवासन कर रहे vulnerable बच्चों का सर्वेक्षण का कार्य किए जाने का निदेश दिया। इस कार्य को सर्वेक्षण दल द्वारा किया जाएगा। सर्वेक्षण कार्य से सम्बंधित कार्य योजना तैयार करने हेतु सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, वैशाली को निदेशित किया गया। vulnarable बच्चो से सम्बंधित सुचना प्राप्त करने हेतु टॉल फ्री नम्बर -1098 का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया गया जिसके लिए जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला शिक्षा कार्यालय, जिला जनसम्पर्क कार्यालय एवं जिला प्रोग्राम कार्यालय को अहम भूमिका निभाने का निदेश दिया गया। चिल्ड्रेन इन स्ट्रीट सिचुएशन (CISS) कार्य की नियमित रूप से समीक्षा किए जाने हेतु अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सयुक्त रूप से नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया है। सभी थाना अध्यक्ष एवं उनके क्षेत्र अंतर्गत में ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित करने का निदेश दिया गया।
नशे मे लिप्त बच्चो को मुक्त कराये जाने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई एवं श्रम विभाग के टीम के साथ पुलिस एवं एक्साइज विभाग को विशेष रूप से बच्चों को मुक्त कराने का निदेेश दिया गया एवं सिविल सर्जन वैशाली को नशा मुक्ति केंद्र मे ऐसे बच्चों मे सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा इस संबंध मे निरंतर कार्य किए जाने हेतु नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, रेलवे पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, थाना, खनन,जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड लाइन को विशेष रूप से कार्य करने का निदेश दिया। इस बैठक में अपर समाहर्ता, वैशाली, उपविकास आयुक्त, वैशाली, भू अर्जन पदाधिकारी, वैशाली के अतिरिक्त जिले के लगभग सभी कार्यालय के कार्यालय प्रधान, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवं श्री सुधीर कुमार शुक्ला,NGO सदस्य के रूप मे उपस्थित थे।