नवम में नामांकन के लिए उम्र रहे विद्यार्थियों की भीड़
1 min readनवम में नामांकन के लिए उम्र रहे विद्यार्थियों की भीड़
महुआ।रेणु सिंह
नवम में नामांकन को लेकर छात्र छात्राओं की उमड़ रही भीड़ से हाईस्कूलों में अफरा-तफरी का माहौल कायम है। यहां विभिन्न उच्च विद्यालयों में नामांकन को लेकर छात्र छात्राएं सुबह उसे पहुंचने लगते हैं और पंक्ति लगाकर खड़े हो जाते हैं। नामांकन शुरू होने के दूसरे दिन मंगलवार को यहां वैशाली विद्यालय से लेकर विभिन्न उच्च विद्यालय में नामांकन छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
बताया गया कि नवम में नामांकन सोमवार से शुरू हुआ है जो मई तक चलेगी। यह भी बताया गया कि नामांकन को लेकर अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं से 340 तथा सामान्य वर्ग से 420 रुपए शुल्क के रूप में ली जा रही हैं। संत कबीर उच्च विद्यालय नीलकंठपुर के प्रभारी प्राचार्य अजीत कुमार पप्पू ने बताया कि यहां नामांकन को लेकर छात्र-छात्राओं की भीड़ हो रही है। उनकी सुविधा के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। ताकि उन्हें परेशानियां नहीं हो। उन्होंने यह भी बताया कि नवम में नामांकन को लेकर विभिन्न जगहों से छात्र-छात्राएं पहुंच रहे हैं। उन्हें पंक्ति बद्ध करा कर नामांकन लिया जा रहा है। इधर वैशाली विद्यालय महुआ में तो नवम में नामांकन के लिए प्रथम दिन छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसके कारण अफरा-तफरी का माहौल रहा। यहां कई काउंटर बनाकर नामांकन लिया जा रहा है। प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर विद्यालय महुआ, युगल सिंह उच्च विद्यालय हरपुर बेलवा, उच्च विद्यालय सिंघाड़ा, हरपुर मिर्जानगर, बालूघाट खेसरिया, कर्णपुरा, प्रेमराज आदि हाईस्कूलों में भी नामांकन को लेकर भीड़ हो रही है। उधर उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर चकूमर में प्राचार्य मनोज कुमार सिंह सक्रिय होकर विद्यार्थियों का नामांकन ले रहे हैं। साथ ही विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में भी नवम में नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई। इधर छात्र-छात्राएं पहले नामांकन कराने के लिए बेचैन हैं। बच्चों को नामांकन कराने के लिए उनके अभिभावक भी स्कूलों में पहुंच रहे हैं।