महुआ के शक्तिपीठ गोविंदपुर पहुंचकर माता के समक्ष माथा टेके
1 min readमहुआ के शक्तिपीठ गोविंदपुर पहुंचकर माता के समक्ष माथा टेके
नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने कहा किसान और पैक्स की हर संभव होगी सहायता
महुआ, रेणु सिंह
कॉपरेटिव के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ महुआ के शक्तिपीठ गोविंदपुर पहुंचकर माता भगवती की पूजा अर्चना की और माथा टेके। उन्होंने माता के दरबार में किसान और पैक्स की समस्या को निजात दिलाने के लिए शक्ति मांगी। इसके साथ ही लक्ष्मीपुर में सम्मान सभा का आयोजन कर उन्हें अंग वस्त्र-बुके और माला से सम्मानित किया।
यहां पर जिला कोऑपरेटिव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधीर कुमार मिस्त्र, उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कहा कि किसानों की समस्याएं दूर होगी। कॉपरेटिव की ओर से उनके लिए हर संभव सहायता के लिए व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पैक्सों की सम्मान को लेकर वे हमेशा तत्पर रहेंगे। क्योंकि किसान समृद्ध रहेंगे तो विकास की गति तेज होगी। किसानों और पैक्सों के हित में काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहने की बातें दोहराई। यहां साथ में आए जिला परिषद मनीष शुक्ला ने कहा कि की दोनों नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष युवा और संघर्षशील हैं। इनके आने से कोऑपरेटिव ऊंचाई की राह पड़ जाएगा। पैक्स अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर, सुरेश प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, पूर्व प्रमुख सत्येंद्र कुमार राय, पूर्व मुखिया विजय राय आदि ने सम्मान कार्यक्रम में अपने विचार साझा किए। सम्मान कार्यक्रम का आयोजन गोविंदपुर पंचायत में ही लक्ष्मीपुर निवासी संजीत कुमार चौधरी के द्वारा किया गया था। मौके पर विज्ञान स्वरूप सिंह, मनीष शुक्ला, सुरेश सिंह, अनिल सिंह, पूर्व प्रमुख सत्येंद्र राय, रमैया सिंह, पवन कुमार, रामनरेश राय, अजब लाल राय सहित अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। अतिथियों के स्वागत समारोह को लेकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।