पातेपुर में श्रद्धापूर्वक याद किए गए संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर।
पातेपुर में श्रद्धापूर्वक याद किए गए संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर।
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पू की रिपोर्ट।
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धापूर्वक संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर को याद किया,बलिगांव गांव स्थित एस आर डी पब्लिक स्कूल सह कोचिंग इंस्टीट्यूट के प्रांगण में वीर शहीद पशुपति नाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में ट्रस्ट के सचिव साहेब रमेश दास की अध्यक्षता में साहेब रमेश दास, कोषाध्यक्ष राजेश्वर कुमार राजु, सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर रामदयाल राय, महेश, निदेशक रंजीत कुमार आदि के साथ ही छात छात्राओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वहीं बलिगांव पुस्तकालय भवन परिसर में स्थानीय मुखिया राम एकबाल चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुखिया राम एकबाल चौरसिया, जिला पार्षद सदस्य रामबाबू चौधरी, पंचायत समिति सदस्य नवल किशोर राय,मोहन कुमार, सरपंच राम लगन सहनी, के साथ पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का वचन लिया। वहीं बहुआरा पंचायत के कुरिया गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा राजद नेता प्रखंड प्रमुख सह व्यापार मंडल अध्यक्ष के पुत्र समाजसेवी पंकज कुमार राय के द्वारा डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया एवं केक काट गया। जिसके उपरांत युवा नेता पंकज कुमार राय ने विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच पठन पाठन सामाग्री का वितरण किया तथा उपस्थित सभी लोगों के साथ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के बताए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली,इस अवसर पर उप मुखिया रामकुमार,पितामबर राय, एवं विधालय के सभी शिक्षक एवं गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।