महुआ के हरपुर बस्ती में अंबेडकर प्रतिमा अनावरण में पहुंचे कई हस्तियां
1 min readमहुआ के हरपुर बस्ती में अंबेडकर प्रतिमा अनावरण में पहुंचे कई हस्तियां
महुआ के हरपुर ओस्ती चौक पर अंबेडकर की बनाई गई है भव्य प्रतिमा, प्रतिमा अनावरण के बाद अतिथियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन से सीख लेने की की अपील
महुआ, रेणु सिंह
महुआ देसरी मार्ग अवस्थित हसनपुर ओस्ती पंचायत के हरपुर ओस्ती चौक पर गुरुवार को संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। प्रतिमा अनावरण के मौके पर केंद्रीय मंत्री से लेकर पूर्व मंत्री, विधायक सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे और इस कार्यक्रम में भाग लिया।
यहां प्रतिमा का अनावरण केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पातेपुर के विधायक लखेंद्र कुमार रौशन आदि ने पर्दे को हटाकर किया। मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष देव कुमार चौधरी के द्वारा की गई थी। यहां पर प्रतिमा अनावरण के बाद आगत अतिथियों का सम्मान और संवाद कार्यक्रम हुआ। जहां अतिथियों को समिति की ओर से बुके, मोमेंटो, अंग वस्त्र, पाग आदि देकर सम्मानित किया गया। दोपहर का समय और चिलचिलाती धूप होने के बावजूद कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ रही। लंबे समय तक चली कार्यक्रम में लोग अतिथियों की सुनने के लिए जमे रहे।
2024 में पीएम पद फिर खाली नहीं: पारस
अंबेडकर प्रतिमा अनावरण के मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने जोर देकर कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री की पद खाली नहीं है। जो लोग हल्ला कर रहे हैं। वह इस बात की गांठ पार लें। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए हैं। जिन्होंने देश का सम्मान विश्व पटल पर लाया है और विकास की गति काफी तेज हुई है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि उनके भाई स्व रामविलास पासवान ने हाजीपुर की धरती को मां की तरह माना और उन्होंने उन्हें यहां के जनता को सेवा करने के लिए वचन देकर गए हैं। जिसे पूरा करता रहूंगा। उन्होंने लोगों को अंबेडकर की जीवनी से सीख लेने की अपील की।
हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति खुले तौर पर हो: उपेंद्र कुशवाहा
प्रतिमा अनावरण के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति खुले तौर पर होनी चाहिए। उनके भी विज्ञापन निकलने चाहिए। ताकि इस पद के लिए संबंधित लोग अपना आवेदन कर सकें। उन्होंने कहा कि ढाई से 3 सौ परिवारों का अधिपत्य इस दोनों कोर्ट में है।
बाबा साहब सब के लिए स्मरणीय: लखेंद्र-
वही पातेपुर विधायक लखेंद्र कुमार रौशन ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों की हक को बिहार सरकार छीन रही है। जिसको लेकर उन्होंने विधानसभा में आवाज उठाई तो उन पर माइक जोड़ने का आरोप लगा दिया गया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब संपूर्ण भारत वर्ष के लोगों के लिए स्मरणीय हैं. उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब के एक हाथ में संविधान की किताब है जबकि दूसरी हाथ इसारे की ओर है। यह समझने की बात है। उन्होंने समझाया कि बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो तब ऊपर की ओर जाओगे।
कार्यक्रम में इन लोगों ने भी रखी अपनी बात:
पातेपुर के पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, पूर्व मुखिया अजय भूषण दिवाकर, केके राय के अलावा रालोसपा के घनश्याम कुमार दाहा, पारस गुप्ता, ब्रह्मदेव राय, जयप्रकाश नकुल, धर्मवीर कुमार, प्रकाश कुमार चंदन, मनोज कुमार सिंह, रालोजद के रामपुकार सिन्हा, वसंत पटेल, ब्रजेंद्र कुमार पप्पू, कमल सिंह, उमेश सिंह, सुनील कुशवाहा, नागेश्वर राय, डॉ श्याम सुंदर सिंह, कृणाल कुमार। अंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष देव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन रमन आजाद, डॉ अजय, अखिलेश कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से किया।