May 8, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

गोरौल बीडीओ ने कोरोना महामारी से बचाव एवं टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया।

गोरौल बीडीओ ने कोरोना महामारी से बचाव एवं टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया।

रेपोर्ट : किशोर सिंह

वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रेमराज ने शनिवार को गोरौल प्रखंड क्षेत्र के बिभिन्न जगहों पर कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण से बचने को लेकर लॉकडाउन के तीसरे दिन सुबह के 9 बजे से प्रखंड के गोरौल, भानपुर बड़ेवा, सोंन्धों, बकसामा, इसमाईलपुर, पिरोई, पोझा, पीरापुर, रुकमंजरी, प्रेमराज, मंजिया, धाने गोरौल, हरशेर, बेलवर घाट आदि दर्जनों जगहों समेत सड़क मार्ग पर गस्ती करते हुए बिना जरूरी सड़क पर टहलने वाले सभी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बिना किसी अनिवार्य कार्य से घर से बाहर नहीं निकलें। ऐतिहात बरतने को लेकर आवश्यक खाद्य पदार्थ एवं मेडिकल को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगा। अन्यथा पकड़े जाने पर दुकान को सील करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर इमरजेंसी वाहन छोड़कर दुसरी गाड़ी पूर्णतः बंद है। साथ ही उन्होंने कोरोना वैक्सीन टीका लेने हेतू लोगों से अपील करते हुए जागरूक किया गया। बीडीओ श्री प्रेमराज ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका पुरी तरह से सुरक्षित है। इससे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत और परेशानी नही है। इसलिए सभी आम जनो से अनुरोध है कि गोरौल के आई टी बिल्डिंग, एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सह हेल्थ वेलनेस सेंटर, सभी पंचायतों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्रों पर निर्धारित सिड्यूल के अनुसार टीकाकरण हो रहा है। आपलोग कोरोना वैक्सीन का टिका जरूर लें। जिस मौके पर ए एन एम रेणू कुमारी, गीता कुमारी, डाटा आँपरेटर शशी कुमार, कैलाश ठाकुर, अजीत कुमार, गार्ड ओमप्रकाश राय, ग्रामीण पुलिस सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.