असहाय 500 लोगों को कराया गया भोजन* *(गुड्डू राज)*
1 min read*असहाय 500 लोगों को कराया गया भोजन*
*(गुड्डू राज)*
दरभंगा : कोरोना के दूसरे लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है।
लॉक डाउन के दौरान कई जगह पर,रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन एवं रैन बसेरा में फंसे बेसहारा लोगों को जिला प्रशासन,द्वारा महाराजा लक्ष्मेश्वर सिंह मेमोरियल कॉलेज,दरभंगा में प्रतिदिन सुबह-शाम भोजन कराया जा रहा है। शनिवार को जिला के एम.एल.एस.एम.कॉलेज में बनाये गये सामुदायिक किचन में 500 लोगों को खाना खिलाया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा बेसहारा लोगों को प्रतिदिन सुबह-शाम खाना खिलाने के लिए एक कमिटी बनायी गयी है,जिसमें नगर आयुक्त,दरभंगा नगर निगम,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,दरभंगा,प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन एवं एक गैर सरकारी संस्था रोटी क्लब को शामिल किया गया है। खाना बनवाने का कार्य जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन द्वारा किया जा रहा है तथा खाना का वितरण रोटी क्लब द्वारा किया जा रहा है।