कोविड पैसेन्ट के परिजनों से घुस लेने वाले पुलिस पर कारवाई करे एस एस पी : बैद्यनाथ* *(गुड्डू राज)*
1 min read*कोविड पैसेन्ट के परिजनों से घुस लेने वाले पुलिस पर कारवाई करे एस एस पी : बैद्यनाथ*
*(गुड्डू राज)*
दरभंगा : भाजपा -जदयू सरकार के कोविड 19 इलाज में बरती जा रही लापरवाही,पंचायत स्तर पर बने स्वास्थ्य उप केंद्र को चालू करने1000 बेड वाला अस्पताल,स्वस्थ्य उपकेंद्र से इलाज,व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार कर जाँच करने,डॉ,नर्स बहाल करने,प्रभारी मंत्री आमजनों से मिलने का पता बताने पर 10 मई को जिला व्यापी मांग दिवस मनाने का घोषणा किया है यह सरकारी कोरोना गाइड लाइन,लौकडाउन का पालन करते हुए पार्टी कार्यालय,घर,दरवाजा
मास्क,दूरी बनाकर प्रतिवाद,धरना देकर आवाज़ बुलंद करेंगे। कोविड हेल्प सेंटर को डॉ एम पी यादव द्वारा दिया गया मास्क का वितरण भाकपा माले,आइसा,आर वाय ए नेताओं की टीम ने जिला स्कूल और वहादुपुर स्वास्थ्य केंद्र पर वितरण किया ।टीम में बहादुरपुर प्रखंड सचिव अभिषेक कुमार,एक्टू जिला उपाध्यक्ष उमेश साह,लोकल सचिव किशुन पासवान,माले नेता देवेंद्र कुमार,विनोद पासवान,अमर पासवान शामिल थे 200 मास्क पीड़ित के साथ परिजन को दिया गया । भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने पीड़ित की सेवा में सहयोग की अपील करते हुए मांग दिवस पर जिले वासियो से सफल बनाए । श्री यादव ने बताया कि लोकडाउन के नाम पर पुलिस कोरोना पीड़ित सवीर हरसिंहपुर अलीनगर जो जिला स्कूल से इलाज कराकर परिजनों के साथ घर जाने के क्रम में नाका नम्बर 5 से दोनार के बीच में पुलिस ने 500 रु और ड्राइवर को डंडा मारकर ही छोड़ा जबकि बीते कल ही राज्य मुख्यालय से पत्र निर्गत कर निर्देश जारी किया गया है कि सहयोग करना है इस संबंध में जाँच कर कारवाई हेतु एसएसपी को जिला कार्यालय से पत्र लिखा गया है।