February 1, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

मुस्कान नशा विमुक्ति केंद्र का हुआ शुभारंभ, मेयर एवं उप मेयर ने किया उदघाटन

मुस्कान नशा विमुक्ति केंद्र का हुआ शुभारंभ, मेयर एवं उप मेयर ने किया उदघाटन

समस्तीपुर (जकी अहमद)

शहर के बाजार समिति रोड मथुरापुर वार्ड संख्या 13 स्थित मुस्कान नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र का हुआ शुभारंभ। मुस्कान नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र का उदघाटन मेयर अनिता राम, उप मेयर राम बालक पासवान, सिविल सर्जन एस के चौधरी, वार्ड पार्षद अर्चना कुमारी, रंजीत कुमार साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। उदघाटन के उपरांत मेयर अनिता राम ने बताया कि जिले में इस तरह के केंद्र का कमी था, जिसका आज शुभारम्भ हो गया। उन्होंने बताया कि वैसे व्यक्ति या नौजवान नशे का शिकार हैं और उन्हें नशा पान के आदत से निजात हासिल करना हो तो सीधे इस संस्था के लोगो से सम्पर्क कर लाभ उठा सकते हैं। वहीं सिविल सर्जन एस के चौधरी ने बताया कि वैसे मरीज जिन्हें शराब, गांजा, भांग, नशे कि सुई, टैबलेट, स्मैक, व्हाइटनर, सुलेशन, कफ सिरप एवं किसी भी तरह के नशे से पीड़ित व्यक्ति हैं। वह यहां भर्ती होकर अपना इलाज करा सकते हैं। इतना ही नहीं जो लोग नशे के आदि हैं मुस्कान नशा विमुक्ति सह पुनर्वास केंद्र में एक माह रहकर नशे की आदत से छुटकारा पा सकते हैं। इधर संस्था के व्यवस्थापक तनवीर आलम ने बताया कि हमारे यहां नशा पीड़ित एवं मानसिक रोगियों का इलाज सफलता पूर्वक किया जाता है। इधर तनवीर आलम ने बताया कि मेरे संस्था में मरीजों के लिए कुल 20 सीट उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि संस्था में भर्ती होने का समय सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक सीमित है। उन्होंने बताया कि भर्ती होने के समय मरीज का 2 पास पोर्ट साईज का फोटो एवं अभिभावक का पहचान पत्र / आधार कार्ड का फोटो कॉपी एवं मुखिया / वार्ड पार्षद से सत्यापन कराकर लाना होगा। मौके पर विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन एस के चौधरी के अलावा मेयर अनिता राम, उप मेयर राम बालक पासवान, पूर्व उप प्रमुख शिव शंकर महतो, वार्ड पार्षद अर्चना कुमारी, धीरज कुमार शर्मा, रंजीत कुमार साह, राज कुमार राय, मो0 असगर उर्फ़ कल्लू, आफताब आलम, मुजफ्फरपुर के वार्ड पार्षद इकबाल हुसैन, रेयाज अंसारी, वसिउल हक रिजवी (हक साहेब), उमा शंकर प्रसाद उर्फ बब्लू, फिरोज़ खां, मोईन खां आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.