January 31, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

जिलाधिकारी ने किया कर्पूरी छात्रावास का निरीक्षण/ समस्तीपुर (जकी अहमद)

*जिलाधिकारी ने किया कर्पूरी छात्रावास का निरीक्षण*

समस्तीपुर (जकी अहमद)

कल्याणपुर प्रखंड में जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने रविवार को सुंदर सिंह मुक्तापुर प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में बन रहे कर्पूरी छात्रावास का निरीक्षण करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिला पदाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उसके पूर्व छात्रावास बनाकर तैयार कर देना है किसी भी प्रकार की चूक ना हो। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन कुमार एडीएम अजय कुमार तिवारी अनुमंडल पदाधिकारी रविन्द्र कुमार दिवाकर, अंचलाधिकारी कमलेश कुमार बीडीओ श्रुति कुमारी, ओम कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आगामी फरवरी में मुख्यमंत्री के आगमन कल्याणपुर प्रखंड के गोराई पंचायत में है, इसको लेकर एडीएम, अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ, अंचलाधिकारी को पंचायत में जाकर स्थल मुआयना करने का निर्देश के आलोक में पदाधिकारी गण की टीम गोराई पहुंची। मौके पर उपस्थित मुखिया अनीश कुमार को पंचायत सरकार भवन के रंग रोगन पंचायत की सफाई व्यवस्था सीढ़ी घाट आदि को 7 दिनों के अंदर सुसज्जित करने का निर्देश दिया। अधिकारी ने बताया कि 6 फरवरी तक जिला पदाधिकारी स्थल का मुआयना करेंगे। मौके पर जगह – जगह ग्रामीण जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.