हाजीपुर कचहरी गेट से बाइक की चोरी/सुधीर मालाकार,NRINA
1 min readहाजीपुर कचहरी गेट से बाइक की चोरी ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
वैशाली !हाजीपुर , जिले के महुआ थाना क्षेत्र के महुआ सिंह राय निवासी विनोद कुमार झा ने हाजीपुर नगर थाना में आवेदन देते हुए कहा कि पिछले दिनों कोर्ट में आवश्यक कार्य के लिए कचहरी के गेट पर अपना स्प्लेंडर गाड़ी खड़ी करके कोर्ट में गया था। न्यायालय के कार्य उपरांत जब बाहर आया तो देखा के बाइक गायब थी ।वहां पर तैनात गार्ड से पूछताछ की तो उसने अनभिज्ञता जाहिर की। बहुत खोजबीन करने के बाद जब बाइक का पता नहीं चला तब जाकर नगर थाने में एक आवेदन देकर उसकी खोज की गुहार लगाई ,लेकिन अभी तक इसकी कोई अता पता नहीं चल सका है। यह तो रोजमर्रा की बात हो गई। हर चौक चौराहे ,बाजारों में बाइक का चोरी हो जाना आम बात हो गई ।प्रशासन सिर्फ रपट दर्ज कराना अपना कार्य समझती है। जनता की जान माल की रक्षा कौन करेगा ,यह प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ा सवाल है ।जिससे प्रशासन भाग नहीं सकता, इसलिए नागरिकों के साथ-साथ प्रशासन की जवाबदेही बनती है कि जनता के जानमाल की होने वाले नुकसान को रोकने में रोकने का प्रयास करें।