महुआ विधानसभा क्षेत्र में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया मनाया गया ।
महुआ विधानसभा क्षेत्र में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया मनाया गया ।
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली संवाददाता सुत्र महुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों 26 जनवरी गणतंत्र दिवस सौहार्द्र पूर्ण के साथ सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों विद्यालय एवं राजनीतिक कार्यालय में बड़े धूमधाम से मनाया गया चेहरा कला प्रखंड अंतर्गत 72 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में झंडा तोलन कर तिरंगे को सलामी देते हुए रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ज्ञात हो कि हाई स्कूल से हान के प्रधान ब्रजकिशोर सिंह , नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर अमीर उल हक ,कैरियर कोचिंग सेंटर के प्रधान शंकर साह , फतेहपुर जलालपुर उर्दू के प्रधान संतोष पासवान , चैनपुर उर्दू के प्रधान मोहम्मद इस्लाम , बहावलपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधान संजय सिंह , मध्य विद्यालय चपैठ के प्रधान मंजर हसन अपने अपने विद्यालय में झंडा तोलन किया इंटर कॉलेज सेहान की छात्रा शिल्पी कुमारी , शिवानी कुमारी , सरिता कुमारी , अंजली कुमारी , बबीता कुमारी , पल्लवी कुमारी , खुशी कुमारी , अल्पना कुमारी तथा प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर की छात्रा शिवांगी कुमारी ,मुन्नी कुमारी , सुरुचि कुमारी ,साक्षी कुमारी ,सुशांत कुमार ने अपने गीत से दिल खुश किया इस मौके पर शिक्षक एजाज अहमद आदिल , कुमारी अमिता , कुमारी ज्योति , अनीता सिंह , शमा परवीन , आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 96 की रीमा कुमारी , प्रियंका कुमारी अपने केंद्र पर झंडा फहराया जहां बच्चों के अभिभावक गण भी उपस्थित थे