January 27, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

सरस्वती पूजा बड़े ही धूमधाम से साथ सम्पन्न हुआ।/मोहम्मद एहतेशाम पप्पू

पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में विधा की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ पुरे विधी विधान के साथ सम्पन्न हुआ। गणतंत्र दिवस के उत्साह के साथ ही श्रादधालुओ ने विद्या की देवी मां सरस्वती की पुजा अर्चना की।
प्रखण्ड के टेकनारी गांव स्थित नवयुवक सरस्वती पूजा समिति टेकनारी के तत्वावधान में विधा की देवी मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पुजा अर्चना की गई समिति के अध्यक्ष ,अजय कुमार साह, मुकेश कुमार, प्रवीण, भोला,ब्रिजकिशोर साह,राम अवधेश, वीनीत, अजीत, मनोज पासवान,अमर ,सुखारी साह, उमेश साह,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार साह, अनील कुमार, एवं समस्त ग्राम वासी की देख रेख में पुजा सम्पन्न कराया जा रहा है इस दौरान मुखिया दीलीप कुमार , पुर्व पंचायत समिति सदस्य कल्पना देवी , सरपंच सैयद इकबाल, आदि भी उपस्थित रहे,वहीं प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं निजी विद्यालय संतपाल हाईस्कूल एम एस इंटरनेशनल हाईस्कूल जीडीएस हाईसकू पातेपुर में भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पुरे विधी विधान के साथ पुजा अर्चना की गई पुजा को लेकर गुरुवार की सुबह से ही भक्तिम्य का वातावरण पुरा दिन रहा पुजा अर्चना को लेकर भाड़ी संख्या में महिलाओं एवं छात्र छात्राओं की भीड़ पुजा पंडालों में उमड़ पड़ी विशेष कर छात्र छात्राओं एवं बच्चों में उत्साह अधिक रहा , वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी भी अपने अपने क्षेत्र में पुरी तरह मुस्तैद रही । शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन भी शांतीपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.