राजद ने “संविधान बचाओ ,देश बचाओ ” कार्यक्रम के साथ जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती आयोजित की।
1 min readराजद ने “संविधान बचाओ ,देश बचाओ ” कार्यक्रम के साथ जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती आयोजित की।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार
महुआ (वैशाली )राष्ट्रीय जनता दल महुआ इकाई के द्वारा मैरिज सेलिब्रेशन हॉल मुकुंदपुर महुआ में पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह “संविधान बचाओ ,देश बचाओ” कार्यक्रम के साथ आयोजित की । समारोह की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष मो नसीम रब्बानी एवं संचालन पूर्व नगर पार्षद अनिल गुप्ता ने की। समारोह में सर्वप्रथम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । जननायक कर्पूरी ठाकुर अमर रहे, के नारे लगाकर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की ।वक्ताओं ने जननायक की साधारण जीवन, उच्च विचारों को आत्मसात करने की जरूरत पर बल दिया। वही भारत सरकार से भारत रत्न की उपाधि देने की पुरजोर मांग की। समारोह को जाने-माने शिक्षाविद द्रवेश्वर राम रमन ने अपने शायराना अंदाज में जननायक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अगर जननायक कर्पूरी ठाकुर न होते तो दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा समाज आज भी हाशिए पर होता । इसलिए उनके गए कार्य पर हम सभी गौरवान्वित होते है । समारोह को संबोधित करने वालों में महुआ विधानसभा प्रभारी मो सरफराज एजाज ,रमाशंकर यादव, प्रदेश महासचिव युवा राजद , रौशन कुुुमार यादव, छात्र महुआ प्रखंड अध्यक्ष , जोगी लाल सहनी, रणविजय यादव ,युवा अध्यक्ष महुआ , शंभू चौधरी ,प्रदीप यादव, नीरज कुमार ,विशाल गौरव ,नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव , बीपत राम, अल्ताफ राजा, मो खुर्शीद, प्रमोद राय, जितेंद्र राय ,प्रमोद राय ,सुजीत कुमार ,अजीत कुमार ,सुबोध कुमार राय ,सकिंद्र यादव ,मुकेश यादव ,रंजन यादव ,सरोज यादव, प्रमोद कुमार, जितेंद्र यादव, अमरजीत जयसवाल , मो सद्दाम, अर्जुन कुमार ,मोंटी कुमार पासवान ,पारसनाथ सिंह ,वीरेंद्र कुमार पासवान, देव प्रसाद राय, आलोक भंडारी, निरंजन कुमार राय ,चंद्र केतु राय सहित सैकड़ों लोग शामिल है ।इस मौके पर महुआ मुकुंदपुर के लोजपा नेता वीरेंद्र कुमार पासवान ने राजद की दमन थामी।उपस्थित नेताओं ने उन्हें माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।