तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट ।
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का नारा देने वाले भारत मां के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया । उत्क्रमित मध्य विद्यालय रूकमंजरी पर आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम में बच्चों सहित शिक्षकों ने नेताजी की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं भारत की आजादी में उनकी भूमिका पर चर्चा में शामिल हुए । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक प्रभाष चंद्र सिन्हा, उमाकांत ,मोनिका कुमारी, निर्मला कुमारी सहित बाल संसद के मंत्री अनन्या, सूरज ,शिवा ,रानी, अंशु, कृष्णकांत सहित अन्य ने अपने विचार रखे ।