अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले के संयुक्त तत्वावधान में अनिश्चितकालीन धरना फिलहाल स्थगित।
1 min readवैशाली:अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले के संयुक्त तत्वावधान में अनिश्चितकालीन धरना फिलहाल स्थगित।
रिपोर्ट चंद्रकांत पाठक
वैशाली:अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले के संयुक्त तत्वावधान में अनियमितता और मनमानी के प्रमाणित आरोपी सीएससी राजापाकर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जितेंद्र मोहन पासवान के निलंबन सहित अन्य मांगों के समर्थन में आज से शुरू अनिश्चितकालीन धरना फिलहाल जांच में आए स्वास्थ्यअधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा धरना स्थल पर आकर कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद फिलहाल संध्या समय स्थगित किया गया,
धरना स्थल पर किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुमन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य और किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी जी की सरकार तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को धीरे-धीरे समाप्त करने, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित जनसेवा के तमाम क्षेत्रों को निजीकरण रास्ते पर बढ़ रहे हैं, श्री यादव ने लोकतंत्र और देश को बचानेके लिए भाकपा माले द्वारा आहूत 15 फरवरी को गांधी मैदान की रैली को ऐतिहासिक बनाने की अपील की, उन्होंने कहा कि अनियमितता प्रमाणित होने के बाद भी अब तक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं होना ऊपर के अधिकारियों को भी इस अनियमितता में सहभागी होने का सबूत देता है, चोरी साबित होने पर चोरी का सामान,सामान बालों को दे देने से, चोर का अपराध समाप्त नहीं हो जाता, जिन अधिकारियों ने एएनएम/जीएनएम/पारा मेडिकल प्रशिक्षणार्थी से लिए गए अतिरिक्त पैसे को वापस करने का आदेश दिया, हालांकि वह पैसा भी वापस नहीं हुआ है, लेकिन अतिरिक्त पैसा लेने के आरोपी के ऊपर क्या कार्रवाई किया, फिर भी धरना स्थल पर आकर आश्वासन देने के कारण उन्होंने जनता से फिलहाल आंदोलन और स्थगित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित करने के बाद, आंदोलन स्थगित किया गया, धरना सभा को भाकपा माले के जिला सचिव योगेंद्र राय, किसान महासभा के राष्ट्रीय पार्षदों डॉक्टर प्रेमा देवी और गोपाल पासवान, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य मोहम्मद खलील, प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला अध्यक्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक कॉमरेड उपेंद्र प्रसाद सिंह, किसान महासभा जिला कमेटी सदस्य, राम बहादुर सिंह और भिखारी सिंह, चिंता देवी, जामुन सिंह, रामबाबू सिंह, प्रेम माझी, महताब राय, मोहम्मद जब्बार अंसारी, मोहम्मद इदरीश, सहित दर्जनों किसान नेताओं ने संबोधित किया, इससे पहले प्रतिनिधि मंडल को ऑफिस के अंदर बुला कर भी वार्ता की गई थी, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने कुछ भाड़े के लोगों को बुलाकर व्यवधानडालने की कोशिश की, जिसे वहां से हटा दिया गया,