डीएम ने चकिया अनुमंडलीय अस्पताल के कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया
1 min readडीएम ने चकिया अनुमंडलीय अस्पताल के कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया
– गंभीर मरीजों को तुरंत सदर अस्पताल भेजने का दिया निर्देश
मोतिहारी 07 मई।
पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने देर रात्रि में चकिया अनुमंडल अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल चकिया में संचालित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के डीसीएचसी का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने कहा कोविड का मरीज गंभीर हो तो तुरंत सदर अस्पताल मोतिहारी के डीसीएचसी सेंटर में भेजें । जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन की उपलब्धता, दवा की उपलब्धता का भी जायजा लिया । उन्होंने कहा दवा की कमी हॉस्पिटल में नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों तथा मरीजों के परिजन से उपचार की भी जानकारी ली। मरीज़ के परिजन से इलाज एवं डॉक्टर के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परिजनों से कहा सभी आवश्यक दवा यथा रेमडेसिविर उपलब्ध है, धैर्य बनाए रखें । जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधक से परिजनों की शिकायत को दूर करने का निदेश दिया ।
उन्होंने निदेश दिए कि यदि कोई मरीज गंभीर हो तो तुरंत सदर अस्पताल स्थित डीसीएचसी में भेजे।
5 ऑक्सीजन फॉलो मीटर चकिया को उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कमी को दूर करने के लिए जिलाधिकारी ने पकड़ीदयाल अनुमंडल से 5 ऑक्सीजन फॉलो मीटर चकिया को उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिए।
हॉस्पिटल सुरक्षा एवं सफाई पर ध्यान देने का निदेश
जिलाधिकारी ने डीसीएचसी अनुमंडलीय अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे का भी जायजा लिया। हॉस्पिटल सुरक्षा एवं सफाई पर ध्यान देने का निदेश दिए।
जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों को कहा कि आप लोगों की मदद को जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया तथा अस्पताल की व्यवस्था की देखरेख करने को आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देश दिए।
डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटरों पर इलाज की सुविधा उपलब्ध
जिलाधिकारी ने बताया किजिला के विभिन्न डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटरों पर इलाज की सुविधा उपलब्ध है । उक्त मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चकिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया,प्रखंड विकास पदाधिकारी चकिया, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।
जिला प्रशासन ने जिलावासियों से की अपील
इधर जिला प्रशासन ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि कृपया मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें, नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 एवं 06252-242418 पर संपर्क करें।