*सड़क सुरक्षा सप्ताह हुआ प्रारंभ*
*सड़क सुरक्षा सप्ताह हुआ प्रारंभ*
समस्तीपुर (जकी अहमद)
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी देने के लिए 11 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का समस्तीपुर परिवहन कार्यालय परिसर में प्रभारी परिवहन पदाधिकारी बलवीर दास के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना कर इसका शुभारंभ किया गया। बतादें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान हेलमेट – सीट बेल्ट, ओवर स्पीडिंग, नाबालिग द्वारा वाहन चालन, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच, प्रेशर हाॅर्न व मल्टी ट्यून हाॅर्न, हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा। बताया गया कि राज्य में सड़क दुर्घटना से होने वाली आपदा को कम से कम करने एवं लोगों में यातायात संबंधी जागरूकता लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह का हर वर्ष आयोजन किया जाता है। मौके पर एमवीआई सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी व अन्य कर्मी उपस्थित थे।