*क्राइम कंट्रोल को लेकर मुफस्सिल थाना में हुई चौकीदारों की परेड, क्षेत्र में सक्रिय रहने का दिया गया निर्देश*
*क्राइम कंट्रोल को लेकर मुफस्सिल थाना में हुई चौकीदारों की परेड, क्षेत्र में सक्रिय रहने का दिया गया निर्देश*
समस्तीपुर (जकी अहमद)
पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देशानुसार बुधवार को मुफस्सिल थाना में क्राइम कंट्रोल को लेकर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा की उपस्थिति में थाना क्षेत्र के चौकीदारों की परेड आयोजित की गई। बतादें कि समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी ने बीते 8 जनवरी को समाहरणालय कक्ष में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी के साथ बैठक आयोजित कर जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। इस बैठक में सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया था कि थाना के टॉप 10 अपराधियों की सूची तैयार कर उस पर निगरानी रखने और शराब माफियाओं के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाने तथा आभूषण दुकानदारों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया गया था। उसी निर्देश के आलोक में बुधवार को मुफस्सिल थाना परिसर में चौकीदारों को जरूरी निर्देश थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा के द्वारा दी गई। इस बाबत उन्होंने बताया कि चौकीदार आसूचना के मुख्य स्रोत होते हैं और उनके द्वारा दी गई जानकारी अपराध नियंत्रण में सहायक सिद्ध होती है। क्षेत्र में शराबबंदी को सफल बनाने में वे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर उन्हें क्षेत्र में सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया।