January 11, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

सरायरंजन नगर पंचायत में कम उम्र के पार्षद बने सरबर इमाम तंजील

1 min read

*सरायरंजन नगर पंचायत में कम उम्र के पार्षद बने सरबर इमाम तंजील*

समस्तीपुर(जकी अहमद)

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर समस्तीपुर जिले में 13 जनवरी को नगर निकाय जनप्रतिनिधि को शपथ दिलायी जाएगी। नगर पंचायत सरायरंजन के लिए प्रखंड कार्यालय पंचायत समिति भवन में 11.30 बजे जिला आपूर्ति पदाधिकारी सभी जीते हुए पार्षद व मुख्य और उपमुख्य पार्षद को पद के गोपनियता की शपथ दिलायेंगे।
इस दौरान सरायरंजन नगर पंचायत के वार्ड संख्या-16 से जीत हासिल करने वाले सरवर इमाम उर्फ तंजील इमाम भी सबसे युवा वार्ड पार्षद के रूप में शपथ लेंगे। प्रथम चरण के मतदान में सरवर इमाम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तौकिर को 47 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी। सरवर इमाम को कुल 179 मत प्राप्त हुए थे वहीं दूसरे नंबर पर आने वाले तौकिर को 132 मत प्राप्त हुए।
पहली बार चुनाव लड़कर 24 साल की उम्र में पार्षद बनने वाले सरवर इमाम ने नगर पंचायत चुनाव से अपने राजनीति करियर की शुरुआत की है। राजनीतिक शास्त्र से स्नातक करने वाले सरवर ने राजनीति को करियर बनाने के सवाल पर कहा कि परिवार वालों के कहने पर पार्षद का चुनाव लड़ा है। जीत से उत्साहित उनका कहना है कि वे जरूरतमंदों की हर मुमकिन मदद करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद से वह क्षेत्र के विकास के लिए आमजनों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीति में आगे आना चाहिए, जिससे शहर, मोहल्लों का विकास होगा। बता दें कि सरवर इमाम सरायरंजन नगर पंचायत कैबिनेट के सबसे कम उम्र के पार्षद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.