आर आर टीम द्वारा कोविड गम्भीर रोगी को L2 हॉस्पिटल रेफर किया गया।
1 min readआर आर टीम द्वारा कोविड गम्भीर रोगी को L2 हॉस्पिटल रेफर किया गया।
कुल 92 व्यक्तियों की हुई कोविड जांच।
हाटा,कुशीनगर।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा की आर आर टीम एक व दो द्वारा हाटा ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में कोविड के मरीजो को दवा वितरित कर उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम टीम के सदस्यों द्वारा ली गयी।
टीम दो द्वारा पगरा गांव में एक 15 वर्षीय बच्ची जो कोविड से ग्रसित थी उसकी स्वास्थ्य का जायजा लेने पहुँची तो उंसी स्तिथि गम्भीर देखते हुये उसे कोविड के L2 लेवल के हॉस्पिटल के लिये रेफर कर दिया गया। फिर वहाँ से टीम भ्रमण हेतु ढांढां पहुँचकर वहाँ के रोगी को दवा देकर हाल-चाल जाना।
टीम एक द्वारा रधिया देवरिया,आहिरौली बाजार का भ्रमण कर वहाँ के मरीजो को दवा देकर उनका स्वास्थ्य का जायजा लिया गया। टीम के सदस्य डॉ अलीमुल्लाह व डॉ आशुतोष मिश्र द्वारा दो गज की दूरी व मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी गयी। घर से बाहर न निकलने को कहा गया। टीम में डॉ विनय शाही,डॉ मैनुद्दीन, डॉ अनिता,लखीचंद गुप्ता,डॉ आशुतोष मिश्र,राजीव कुमार राय,बबिता,रिंका पटेल,एल सतीश सिंह आदि मौजूद रहे।
वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद के परिसर में एलटी विजयकृष्ण द्विवेदी व राजकुमार द्वारा कुल 92 व्यक्तियों की आरटीपीसीआर जांच हेतु सैम्पल लिया गया। रिपोर्टिंग का कार्य बीपीएम राहुल श्रीवास्तव,मिंता सिंह,राजेश ओझा,हरिश्चन्द्र गुप्ता,विश्वभर प्रसाद द्वारा किया गया।