रमज़ान के रुख़सत होने पर अहसन मियां का पैगाम। बरेली, उत्तर प्रदेश।
रमज़ान के रुख़सत होने पर अहसन मियां का पैगाम।
बरेली, उत्तर प्रदेश।
दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने कहा कि माहे रमज़ान का आखिरी जुमा, जुमा तुल विदा कहलाता है । ये रमज़ान के विदा होने का पैगाम है । रोज़ा और तरावीह की बरकतें, सहरी और इफ्तार की फ़ज़ीलते खत्म होने जा रही है । अब जो रमज़ान के आखिरी लम्हें बचें उनको गनीमत जान कर उनकी क़द्र करे इस माह कही गफ़लत हुई हो तो उसकी माफी के लिए इन आखिरी लम्हों से फ़ायदा उठाया जाए । मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि जुमा तुल विदा के मौके पर मुफ्ती अहसन मियां ने सभी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि खुदा की बारगाह में सजदा रेज़ होकर मुल्क से कोरोना खात्मे की ख़ुसूसी दुआ करें । कोरोना महामारी की वजह से जो लोग अब तक हलाक हो गए उनकी बख्शिश की और जो अस्पतालो और घरों में इस बीमारी में मुब्तिला है उनके शिफा की दुआ करे ।