*गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर डीएम एसपी ने दिए कई निर्देश*
1 min read*गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर डीएम एसपी ने दिए कई निर्देश*
समस्तीपुर (जकी अहमद)
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के संयुक्त अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की पूर्व तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में पुलिस बल को पहले से रिहर्सल करवाने एवं पर्याप्त मात्रा में पैरेड हेतु पुलिस बल की उपलब्धता बनाये रखने हेतु पुलिस लाइन के कमांडेंट को निर्देश दिया गया। एनसीसी बल एवं स्काउट एंड गाइड की भी उपलब्धता रखने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को निर्देश दिया गया कि सभी जगह फहराए जाने वाले झंडोत्तोलन हेतु पोल व पेडेस्टल एक ही रंग से रंगवाया जाय। यह ध्यान रखना है, 3 रंगों से रंग रोगन नहीं हो। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज स्थापित परंपराओं के अनुरूप फहराया जाय। झंडोत्तोलन से संबंधित अन्य जानकारीयों को भी बच्चों के बीच साझा करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आमंत्रण कार्ड की छपाई एवं ससमय वितरण करवाने हेतु नजारत उप समाहर्ता समस्तीपुर को निर्देशित किया गया। सभी जगह फहराए जाने वाले झंडे खादी का ही हो इसका विशेष ध्यान रखने हेतु उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। बच्चों को बैंड बजाने की रिहर्सल ससमय करवा देने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों को ससमय आमंत्रण पत्र भेजकर उन्हें कार्यक्रम स्थल पर लाने एवं कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात उन्हें पुनः घर पहुंचाने का निर्देश जिला सामान्य शाखा प्रभारी को दिया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम के पश्चात झांकी निकालने हेतु निम्नलिखित विभागों को निर्देश दिया गया जो कि निम्न है, शिक्षा विभाग, सिविल सर्जन कार्यालय, डीआरडीए कार्यालय, जिला कृषि कार्यालय, आईसीडीएस कार्यालय, आत्मा कार्यालय, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय, पीएचडी कार्यालय, जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पशुपालन विभाग, जीविका कार्यालय, निर्वाचन प्रशाखा, डीआरसीसी कार्यालय, रजिस्ट्रेशन विभाग, सहकारिता कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, महिला विकास निगम कार्यालय, उद्योग विभाग कार्यालय, मद्य निषेध कार्यालय, परिवहन कार्यालय, लोक शिकायत निवारण कार्यालय, आपूर्ति कार्यालय, मत्स्य कार्यालय, श्रम कार्यालय, अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, एसएफसी कार्यालय, कल्याण कार्यालय, पंचायती राज कार्यालय, सुधा कार्यालय, बाल संरक्षण इकाई इत्यादि। गणतंत्र दिवस समारोह के इसी कड़ी में समाहरणालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण हेतु पुष्पगुच्छ व माला की व्यवस्था ससमय करने हेतु नजारत उप समाहर्ता को निर्देशित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेलों का आयोजन (दो अलग-अलग वर्गों में करवाने प्रशासन – पत्रकार) एवं (महिला एवं पुरुष) दो अलग-अलग वर्गों का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, विशेष कार्य पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, प्रभारी बैंकिंग पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण इकाई प्रभारी पदाधिकारी, सचिव रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन, डीपीएम जीविका, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।